कोटा. जिले में एक ट्रक में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. जिसमें ट्रक के केबिन में बैठा हुआ बच्चा भी झुलस गया है. जिसको गंभीर अवस्था में उपचार के लिए कोटा मेडिकल कॉलेज के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर आईसीयू में उसके उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक विकास शर्मा झालावाड़ के डग से कोटा के कसार की एक फैक्ट्री में सोयाबीन खाली करने पहुंचा था. उसका 4 वर्षीय बच्चा निहाल भी उसके साथ ट्रक में ही था. ई-वे बिल नहीं पहुंचने के कारण उसकी सोयाबीन खाली नहीं हो पा रही थी. ऐसे में वह बच्चे को बिस्कुट और चिप्स देकर वहां ई-वे बिल संबंध में चर्चा करने गया था. अचानक ही ट्रक में आग लग गई और ट्रक के केबिन में बैठा हुआ 4 वर्षीय निहाल भी उससे झुलस गया. बच्चा छोटा होने के चलते वह ट्रक से नीचे भी नहीं उतर पाया.
पढ़ेंः कोटा: खेत में पानी रिलाई करते समय करंट लगने से युवक की मौत
आग की वजह से मासूम निहाल की रोने की आवाजें आसपास के लोगों को आने लगी. ऐसे में आसपास के लोगों ने हिम्मत जुटाकर निहाल को बाहर निकाला. इतने में उसके पिता विकास भी वहां पर पहुंच गए और तुरंत उसे लेकर कोटा उपचार के लिए गए. वहीं जानकारी मिलने पर मंडाना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल शुरू की है. इधर, निहाल को एमबीएस अस्पताल के न्यूरो सर्जरी आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. जहां पर गंभीर अवस्था में उसका उपचार के दौरान मौत हो गई.