ETV Bharat / state

कोटा के इटावा में दर्दनाक सड़क हादसा, दंपती की मौत

कोटा के इटावा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क (Two killed in road accident in Kota) हादसे की जद में आने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

painful road accident in kota
painful road accident in kota
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 10:22 AM IST

कोटा. जिले के इटावा थाना क्षेत्र के गणेशगंज के पास रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. जिसकी (Two killed in road accident in Kota) जद में आने से दो लोगों की मौत हो गई. इटावा पुलिस ने बताया कि रविवार की रात एक तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार (Tanker hit the bike in kota ) दी. इस घटना में बाइक चालक शख्स और उसके पीछे बैठी महिला की मौत हो गई. इसके बाद दोनों शवों को 108 एंबुलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए इटावा अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

वहीं, मृतकों की शिनाख्त मनीषा मीणा और लखन मीणा उर्फ कालू के रूप में हुई है. थाना अधिकारी धनराज मीणा ने बताया कि मृतका मनीषा मीणा मूलतः रूप से नलावता की रहने वाली थी. जिसका विवाह उम्मेदपुरा बंबूलिया में हुआ था. मृतका ने नाते प्रथा के तहत पीपल्दा बिरम निवासी लखन मीणा उर्फ कालू से शादी की थी. घटना के दौरान दोनों बाइक से इटावा की ओर आ रहे थे, तभी गणेशगंज मोड़ के समीप उक्त हादसा पेश आया.
इसे भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़ में NCB की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख का डोडाचूरा जब्त...एक गिरफ्तार

इधर, पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. इटावा के एसएचओ फहनराज मीणा ने बताया कि एएसआई महावीर चौधरी इस मामले की जांच कर रहे हैं.

कोटा. जिले के इटावा थाना क्षेत्र के गणेशगंज के पास रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. जिसकी (Two killed in road accident in Kota) जद में आने से दो लोगों की मौत हो गई. इटावा पुलिस ने बताया कि रविवार की रात एक तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार (Tanker hit the bike in kota ) दी. इस घटना में बाइक चालक शख्स और उसके पीछे बैठी महिला की मौत हो गई. इसके बाद दोनों शवों को 108 एंबुलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए इटावा अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

वहीं, मृतकों की शिनाख्त मनीषा मीणा और लखन मीणा उर्फ कालू के रूप में हुई है. थाना अधिकारी धनराज मीणा ने बताया कि मृतका मनीषा मीणा मूलतः रूप से नलावता की रहने वाली थी. जिसका विवाह उम्मेदपुरा बंबूलिया में हुआ था. मृतका ने नाते प्रथा के तहत पीपल्दा बिरम निवासी लखन मीणा उर्फ कालू से शादी की थी. घटना के दौरान दोनों बाइक से इटावा की ओर आ रहे थे, तभी गणेशगंज मोड़ के समीप उक्त हादसा पेश आया.
इसे भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़ में NCB की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख का डोडाचूरा जब्त...एक गिरफ्तार

इधर, पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. इटावा के एसएचओ फहनराज मीणा ने बताया कि एएसआई महावीर चौधरी इस मामले की जांच कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.