ETV Bharat / state

कोटाः श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 1 दर्जन घायल - rajasthan news

कोटा में इटावा के गैंता मार्ग पर तीन पिपली के पास की असन्तुलित होकर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. जिसमें 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इटावा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका उपचार जारी है.

kota news , rajasthan news , चौथ माता के दर्शन, कोटा में सड़क हादसा, 1 दर्जन लोग घायल, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर
1 दर्जन लोग घायल
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 7:25 PM IST

इटावा (कोटा). जिले के इटावा थाना क्षेत्र के गैंता रोड तीन पिपली के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली असन्तुलित होकर पलट गई है. जिसमें 1 दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए है. घायलों को इटावा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं श्रद्धालु बरवाड़ा से चौथ माता के दर्शन कर गांव लौट रहे थे.

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी

पढ़ेंः चील जैसे बड़े पक्षी भी मांझे की जद में, घायल होकर पहुंच रहे पक्षी अस्पताल

बता दें कि हादसे में मंजुबाई, रामप्यारी, हीरालाल, हेमराज, पिंकीबाई, गीता बाई, उर्मिला बाई, श्वेता सुमन, प्रेमबाई, धर्मसिंह सहित कुल 13 लोग घायल हो गए है. जिनका इलाज इटावा अस्पताल में जारी है. वहीं सभी घायल कोटड़ा दीप सिंह के नयागांव के निवासी है.

इटावा (कोटा). जिले के इटावा थाना क्षेत्र के गैंता रोड तीन पिपली के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली असन्तुलित होकर पलट गई है. जिसमें 1 दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए है. घायलों को इटावा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं श्रद्धालु बरवाड़ा से चौथ माता के दर्शन कर गांव लौट रहे थे.

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी

पढ़ेंः चील जैसे बड़े पक्षी भी मांझे की जद में, घायल होकर पहुंच रहे पक्षी अस्पताल

बता दें कि हादसे में मंजुबाई, रामप्यारी, हीरालाल, हेमराज, पिंकीबाई, गीता बाई, उर्मिला बाई, श्वेता सुमन, प्रेमबाई, धर्मसिंह सहित कुल 13 लोग घायल हो गए है. जिनका इलाज इटावा अस्पताल में जारी है. वहीं सभी घायल कोटड़ा दीप सिंह के नयागांव के निवासी है.

Intro:असन्तुलित होकर पलटी श्रद्धालुओ से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली
1दर्जन से अधिक लोग हुए घायल इटावा अस्पताल में भर्ती
इटावा के गैंता मार्ग पर तीन पिपली के पास की घटना
बरवाड़ा से चौथ माता के दर्शनकर लौट रहे थे गांव
सभी घायल है कोटड़ा दीप सिंह के नयागांव निवासीBody:कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र के गैंता रोड तीन पिपली के पास श्रद्धालुओ से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली असन्तुलित होकर पलट गई जिसमें 1दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए जिन्हें इटावा अस्पताल लाया गया है घायलों में मंजुबाई ,रामप्यारी,हीरालाल,हेमराज,पिंकीबाई, गीता बाई,उर्मिला बाई, श्वेता सुमन,प्रेमबाई,धर्मसिंह सहित कुल 13जने घायल हो गए जिन्हें इटावा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां घायलों का उपचार जारी है सभी घायल बूढादित क्षेत्र के निवासी है जो बरवाड़ा से चौथमाता के दर्शन कर वापस लौट रहे थे इस दौरान यह हादसा हो गयाConclusion:बाइट बद्रीलाल घटना के चश्मदीद व श्रद्धालु
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.