ETV Bharat / state

कोटा : शराब की दुकान में चोरी करने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार - arrested

उद्योग नगर थाना पुलिस ने शराब की दुकान में हुई चोरी की रिपोर्ट के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.

शराब की दुकान में चोरी करने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 2:13 PM IST

कोटा. शहर के थाना उद्योग नगर में 24 जून को पीड़ित चिरंजी लाल जो कि देसी मदिरा दुकान पर सेल्समेन का काम करता है. उसने पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 23 जून को रात को वह दुकान बंद करके गया था. दुकान में बिक्री के करीब 41000 रूपए, मोबाइल फोन,शराब की पेटियां और दुकान के कागजात बिल परमिट थे.

दुकान सुबह खोली तो दुकान में से बिक्री के 41000 रूपए, शराब की 3 पेटियां, मोबाइल फोन, दुकान के कागजात कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने टीम गठित कर इलाके के बदमाशों से पूछताछ की. सूत्र सूचना के आधार पर वजीर मोहम्मद, राकेश खटीक और मुरारी मराठा निवासी कंसुआ को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें अब पुलिस न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी और चोरी किया गया सामान बरामद करने की कोशिश की जाएगी.

कोटा. शहर के थाना उद्योग नगर में 24 जून को पीड़ित चिरंजी लाल जो कि देसी मदिरा दुकान पर सेल्समेन का काम करता है. उसने पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 23 जून को रात को वह दुकान बंद करके गया था. दुकान में बिक्री के करीब 41000 रूपए, मोबाइल फोन,शराब की पेटियां और दुकान के कागजात बिल परमिट थे.

दुकान सुबह खोली तो दुकान में से बिक्री के 41000 रूपए, शराब की 3 पेटियां, मोबाइल फोन, दुकान के कागजात कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने टीम गठित कर इलाके के बदमाशों से पूछताछ की. सूत्र सूचना के आधार पर वजीर मोहम्मद, राकेश खटीक और मुरारी मराठा निवासी कंसुआ को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें अब पुलिस न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी और चोरी किया गया सामान बरामद करने की कोशिश की जाएगी.

Intro:शराब की दुकान में चोरी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
उधोग नगर थाना पुलिस ने शराब की दुकान में हुई चोरी की रिपोर्ट के मामले में तीन जनो को गिरफ्तार कर, न्ययालय में पेश किया जाएगा जहा से रिमांड पर लेकर माल बरामदगी की जाएगी।

Body:कोटा शहर के थाना उद्योग नगर मैं 24 जून को पीड़ित चिरंजी लाल जो कि देसी मदिरा दुकान पर सेल्समेन का काम करता है ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दिनांक 23 जून को रात को वह दुकान बंद करके गया था दुकान में बिक्री के करीब ₹41000 रुपये,,,मोबाइल फोन,, शराब की पेटियां एवं दुकान के कागजात बिल परमिट वगैरह थे दुकान सुबह खोली तो दुकान में से बिक्री के ₹41000 शराब की 3 पेटियां मोबाइल फोन दुकान के कागजात कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर गठित टीम द्वारा इलाका थाना के बदमाशों से पूछताछ की गई सूत्र सूचना के आधार पर मुलजीमान की पतारसी कि जाकर कंसुआ से वजीर मोहम्मद ,,राकेश खटीक व मुरारी मराठा निवासी कंसुआ को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।Conclusion:जिन्हें न्ययालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगाओर इनसे पूछताछ कर माल बरामदगी की जाएगी।
बाईट-विजय शंकर शर्मा, सीआई उद्योग नगर थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.