रामगंजमंडी (कोटा). जिला के सुकेत थाना क्षेत्र के जुल्मी ग्राम पंचायत में युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं, सूचना पर जुल्मी पुलिस चौकी प्रभारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर सुकेत अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया.
जुल्मी पुलिस चौकी प्रभारी सुभाष चन्द्र ने बताया कि सूचना मिली थी जुल्मी में एक युवक किराये से कमरा लेकर रह रहा था. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि 3 दिन से कमरा नहीं खुला है और कमरे से बदबू आ रही है. वहीं, सूचना मिलने पर जुल्मी पुलिस चौकी प्रभारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस ने कमरे की कुंडी तोड़कर देखा तो युवक फंदे से लटका नजर आया. जिसके बाद पुलिस ने शव को उतरवाया और सुकेत अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया.
पढे़ं- अजमेर सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ ऑनलाइन ठगी का मामला, 68 हजार हुए खाते से साफ
पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक की पहचान गजेंद्र बैरवा (35) पिता प्रह्लाद बैरवा, जुल्मी का रहने वाला था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को सुकेत अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है, जो कि इंदौर में रहते हैं. वहीं, सुकेत थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है.