कोटा. जिले में चोरी की वारदात दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है. जिसमें आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी के तहत जिले के कुन्हाड़ी थाना इलाके से वीआईपी चोरों ने एक टाटा सफारी लेकर फरार हो गए.
बता दें कि शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में बालित रोड़ स्तिथ रात को एक टाटा सफारी चोर लेकर फरार हो गए. वहीं, चोर इतने वीआईपी थे कि वह स्विफ्ट डिजायर से आए थे चोरी की घटना को अंजाम देने. जानकारी के अनुसार बालिता रोड़ स्तिथ कैलाशपुरी निवासी अशोक चौधरी पेशे से एक वकील हैं.
इन्होंने घर के बाहर सड़क पर अपनी टाटा सफारी कार खड़ी की हुई थी. जिसको अज्ञात बदमाश ले उड़े. जिसके बाद पिड़ित ने कुन्हाड़ी थाना में एफआईआर दर्ज कराई. जिसमें लिखा कि जब वे घर से अदालत के लिए निकले, उसी वक्त उनकी सफारी कार अपने स्थान पर नहीं दिखी.
पढ़ें: करौली : सोना बनकर बरसी मावट, खेतों में लहलहाने लगी सरसों की फसल...किसानों के खिले चेहरे
साथ ही उसने कहा कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को चेक किया. जिसमें पाया कि कुछ अज्ञात चोर स्विफ्ट डिजायर कार से आए और मेरी गाड़ी को उड़ा ले गए. जिसपर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की तलाश में जुटी हुई है.