इटावा (कोटा). जिले के अयाना थाना क्षेत्र के लुहावद गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन कच्चे मकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी अलसुबह लगी. जिसके बाद अयाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया जा रहा है.
अयाना एसएचओ प्रहलाद वर्मा के अनुसार लुहावद के गजेंद्र दाधीच व 2 अन्य लोगों के मकानों को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए रात में मकानों की दीवारों को तोड़कर उनमें से रास्ता बना चोरी की. पीड़ितों के अनुसार करीब 15 से 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर व नगदी चोरी होने का अनुमान है. पुलिस ने मौका का मुआयना किया है. चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
इटावा उपखंड क्षेत्र में नही थम रही वारदातें
जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में लूट, चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गत दिनों खातोली रोड पर एक सूने मकान में हुई लाखों की चोरी की वारदात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ था कि अब अयाना के लुहावद में 3 मकानों को चोरों ने निशाना बनाया. वहीं इटावा सर्कल में लगातार वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. गत बुधवार दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर एक फाइनेंस कंपनी में लूट की वारदात सामने आई थी. पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है लेकिन चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पाई है.