अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में सेना के कमांडो के वेश में एक संदिग्ध युवक देर रात को दरगाह परिसर में दाखिल हो गया. जहां उसने सैनिक की वर्दी के साथ ही पिस्टल कवर भी लगा रखा था. संदिग्ध दिखने पर दरगाह कमेटी के सुरक्षाकर्मियों ने उसको दबोच कर दरगाह थाना पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार देर रात 12 बजे दरगाह परिसर की शाहजनी मस्जिद के पास दरगाह कमेटी के सुरक्षाकर्मियों ने सेना के कमांडो के वेश में घूम रहे संदिग्ध युवक को दबोच लिया. युवक ने सेना के कमांडो की शर्ट, कैप, बेल्ट पहन रखी थी साथ ही युवक ने पिस्टल का कवर भी लगा रखा था. पूछताछ करने पर जब युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे पुलिस को सौंप दिया.
वहीं, पड़ताल में सामने आया कि युवक ने अपनी पहचान यूपी रामपुर निवासी अब्दुल पठान के रूप में दी है. पुलिस ने जब युवक के परिजनों से फोन पर बात की तो उन्होंने युवक को मानसिक अवसाद में होना बताया. साथ ही जांच के दौरान सामने आया कि अब्दुल का बहनोई आर्मी में है और वह घर से निकलते वक्त उसकी वर्दी पहन आया.