सांगोद(कोटा). जिले के सांगोद क्षेत्र में शनिवार को ग्राम पंचायत खजूरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कमरों की अचानक छत गिर गई. यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे घटित हुई. गनीमत यह रही की घटना के समय बच्चे और स्टाप अंदर प्रवेश करने ही वाले थे कि हादसा घटित हो गया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
हालांकि कमरों में रखे गए आंगनबाड़ी और विद्यालय के समान टूट गए. ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त हो रहा था. जिससे हादसे का संदेशा बना रहता था.
पढ़ें: 10 जनवरी को ईंट भट्टों के संचालन पर एनजीटी में होगी सुनवाई, 11 को आएगा फैसला
पूर्व में कई बार ग्रामीणों की ओर से विद्यालय की स्थिति के बारे प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया था, लेकिन जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच मोतीलाल, मीणा शाला, प्रधान आभा शर्मा आदि मौजूद रहे.
कोटा: कड़ाके की सर्दी में बारिश का सितम, कोहरे के आगोश में पूरा शहर
कोटा में पिछले दिनों से लगातार मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. ऐसे में शुक्रवार देर रात की हुई झमाझम बारिश और हवा ने गलन बड़ा दी है. वहीं आज यानी शनिवार सुबह से ही घना कोहरा छाए रहने से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
लगातार बारिश होने से किसानों को भी चिंता सताने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोटा शहर में 18.7 एमएम बारिश दर्ज की गई है.