रामगंजमण्डी (कोटा). शहर में नगर पालिका प्रशासन ने अलसुबह अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए की जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाई. शहर के मारवाड़ा चौराहे पर रविवार सुबह 4 बजे से ही प्रशासन का भारी भरकम जाब्ता अतिक्रमण को ध्वस्त करने में जुट गया. वहीं पालिका प्रशासन ने सात दुकानों सहित कई मकानों को चार जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण को हटाया.
बता दें कि यहां पूर्व पालिका अध्यक्ष के भाई की दुकानों सहित कई अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है. उप जिलाधिकारी चिमनलाल मीणा, तहसीलदार राजेन्द्र शर्मा, डीएसपी मनजीत सिंह, पालिका अधिशासी अधिकारी पंकज मंगल समेत प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर डटे रहे. उल्लेखनीय है कि इस अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने पहले भी काफी प्रयास किए, लेकिन हर बार भारी हंगामे की वजह से प्रशासन को बैरंग लौटना पड़ता था.
पढ़ेंः SDM ने इटावा अस्पताल का किया निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी
इस बार अतिक्रमण की पूरी मोनिटरिंग करके जिला कलेक्टर ने इस कार्यवाई को अंजाम दिया. दूसरी ओर नगर पालिका के 30 में से 23 पार्षदों ने उपजिलाधिकारी से मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई को रोकने की मांग की गई. जानकारी के अनुसार नगर पालिका की तरफ से पूर्व पालिका अध्यक्ष के भाई के खिलाफ राजनीतिक द्वेषता से कार्यवाई करने का आरोप भी लगाया था. वहीं अतिक्रमण कार्यवाही में हंगामे की आशंका को देखते हुए उपखण्ड के सभी पुलिस थानों का जाप्ता मौके पर बुलाया गया. साथ ही नगरपालिका कर्मचारियों के रविवार के अवकाश को रद्द करके उन्हे मुख्यालय पर ही रहने के आदेश दिए गए.