कोटा. शहर के किशोरपुरा थाना इलाके में चंबल नदी में एक किशोर के डूबने का मामला सामने (teenager drowned in chambal river) आया है. उसकी तलाश के लिए घंटों तक नगर निगम के गोताखोर करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. स्कूबा डाइविंग से लेकर बोट तक की मदद भी गोताखोरों ने ली, लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चल पाया है. ऐसे में आज रेस्क्यू अभियान को रोक दिया गया है. मंगलवार को दोबारा सुबह अभियान शुरू किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि किशोर अपने दोस्तों के साथ ही घूमने के लिए निकला था. बाद में सबने उसी नदी में नहाने का प्लान बना लिया. किशोर ने चंबल नदी में छलांग लगाई, लेकिन गहराई ज्यादा होने के चलते वह डूब गया.
किशोरपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर जुगल किशोर का कहना है कि घटना दोपहर 3:30 बजे की है. महावीर नगर निवासी साहिल (15) अपने दोस्तों के साथ चंबल गार्डन घूमने के लिए आया था. इसके बाद में वह कराई के बालाजी के यहां पहुंच गए जहां से साहिल और उसके दोस्तों ने चंबल में नहाने का मन बना लिया. साहिल नदी में कूद गया, लेकिन काफी देर बाहर नहीं निकला तो दोस्त भी उसे बचाने के लिए चम्बल में कूदे लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चल सका.
बाद में सभी न पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और नगर निगम के गोताखोर भी रेस्क्यू उपकरण लेकर किशोर की तलाश के लिए नदी कूदे. रात 7:00 बजे तक तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. ऐसे में रेस्क्यू अभियान अभी रोक दिया गया है. कल सुबह टीम फिर से किशोर की तलाश करेगी.