ETV Bharat / state

Accident In Chambal: दोस्तों संग नहाने गया किशोर चंबल नदी में डूबा, घंटों चला सर्च ऑपरेशन फिर भी नहीं मिला - Rajasthan hindi news

चंबल नदी में सोमवार को दोस्तों के साथ नहाने गया एक किशोर गहरे पानी में (teenager drowned in chambal river) समा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को भी नदी में उतारा लेकिन घंटों प्रयास के बाद भी किशोर का कुछ पता नहीं चला. कल रेस्क्यू टीम फिर से किशोर की तलाश करेगी.

teenager drowned in chambal river
किशोर चंबल नदी में डूबा,
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 8:48 PM IST

कोटा. शहर के किशोरपुरा थाना इलाके में चंबल नदी में एक किशोर के डूबने का मामला सामने (teenager drowned in chambal river) आया है. उसकी तलाश के लिए घंटों तक नगर निगम के गोताखोर करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. स्कूबा डाइविंग से लेकर बोट तक की मदद भी गोताखोरों ने ली, लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चल पाया है. ऐसे में आज रेस्क्यू अभियान को रोक दिया गया है. मंगलवार को दोबारा सुबह अभियान शुरू किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि किशोर अपने दोस्तों के साथ ही घूमने के लिए निकला था. बाद में सबने उसी नदी में नहाने का प्लान बना लिया. किशोर ने चंबल नदी में छलांग लगाई, लेकिन गहराई ज्यादा होने के चलते वह डूब गया.

पढ़ें. Road Accident In Jhalawar : दो ट्रकों में हुई भीषण भिडंत, दोनों वाहनों के परखच्चे उड़े, हादसे में 3 गंभीर रूप से घायल...

किशोरपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर जुगल किशोर का कहना है कि घटना दोपहर 3:30 बजे की है. महावीर नगर निवासी साहिल (15) अपने दोस्तों के साथ चंबल गार्डन घूमने के लिए आया था. इसके बाद में वह कराई के बालाजी के यहां पहुंच गए जहां से साहिल और उसके दोस्तों ने चंबल में नहाने का मन बना लिया. साहिल नदी में कूद गया, लेकिन काफी देर बाहर नहीं निकला तो दोस्त भी उसे बचाने के लिए चम्बल में कूदे लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चल सका.

बाद में सभी न पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और नगर निगम के गोताखोर भी रेस्क्यू उपकरण लेकर किशोर की तलाश के लिए नदी कूदे. रात 7:00 बजे तक तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. ऐसे में रेस्क्यू अभियान अभी रोक दिया गया है. कल सुबह टीम फिर से किशोर की तलाश करेगी.

कोटा. शहर के किशोरपुरा थाना इलाके में चंबल नदी में एक किशोर के डूबने का मामला सामने (teenager drowned in chambal river) आया है. उसकी तलाश के लिए घंटों तक नगर निगम के गोताखोर करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. स्कूबा डाइविंग से लेकर बोट तक की मदद भी गोताखोरों ने ली, लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चल पाया है. ऐसे में आज रेस्क्यू अभियान को रोक दिया गया है. मंगलवार को दोबारा सुबह अभियान शुरू किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि किशोर अपने दोस्तों के साथ ही घूमने के लिए निकला था. बाद में सबने उसी नदी में नहाने का प्लान बना लिया. किशोर ने चंबल नदी में छलांग लगाई, लेकिन गहराई ज्यादा होने के चलते वह डूब गया.

पढ़ें. Road Accident In Jhalawar : दो ट्रकों में हुई भीषण भिडंत, दोनों वाहनों के परखच्चे उड़े, हादसे में 3 गंभीर रूप से घायल...

किशोरपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर जुगल किशोर का कहना है कि घटना दोपहर 3:30 बजे की है. महावीर नगर निवासी साहिल (15) अपने दोस्तों के साथ चंबल गार्डन घूमने के लिए आया था. इसके बाद में वह कराई के बालाजी के यहां पहुंच गए जहां से साहिल और उसके दोस्तों ने चंबल में नहाने का मन बना लिया. साहिल नदी में कूद गया, लेकिन काफी देर बाहर नहीं निकला तो दोस्त भी उसे बचाने के लिए चम्बल में कूदे लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चल सका.

बाद में सभी न पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और नगर निगम के गोताखोर भी रेस्क्यू उपकरण लेकर किशोर की तलाश के लिए नदी कूदे. रात 7:00 बजे तक तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. ऐसे में रेस्क्यू अभियान अभी रोक दिया गया है. कल सुबह टीम फिर से किशोर की तलाश करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.