कोटा. सोमवार को कोटा यूनिवर्सिटी और शहर के सभी 9 महाविद्यालयों में सूचियां चस्पा कर दीं गईं हैं. चस्पा की गई मतदाता सूचियों के मुताबिक कोटा एजुकेशन सिटी में कॉलेज व यूनिवर्सिटी की सरकार चुनने के लिए 24082 मतदाता वोट डालेंगे. मतदाता सूचियों को देखने पर सबसे ज्यादा मतदाता गवर्नमेंट आर्टस कॉलेज में हैं. जहां 6896 छात्र और छात्राएं वोट डालेंगें. सबसे कम मतदाता शहर के लॉ कॉलेज में 175 मतदाता हैं जो कि शहर के सभी कॉलेजों में से सबसे कम है.
यह भी पढ़ें: नशे को लेकर जिला पुलिस और एसओजी मिलकर करेंगे काम : डीजीपी
वहीं कामर्स कालेज के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 3408 मतदाताओं की सूचि सोमवार को चस्पा कर दी है. मंगलवार को आपत्तियां ले कर अंतिम मतदाता सूचि जारी कर दी जाएगी. वहीं कामर्स कालेज की प्राचार्या ने लिंगदोह की सिफारिशों को पूरा ध्यान रखते हुए कालेज कैम्पस से बैनर पोस्टर हटा दिए गए हैं. वहीं छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि लिंगदोह कमेटी के अनुसार ही एबीवीपी ने अपने प्रत्याक्षी उतारे हैं. वही पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि कॉलेज समस्याओं के मुद्दों को लेकर हमने हमारा प्रत्याक्षी उतारा है. जो छात्रों के हितों में काम करेगा.
बता दें कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज कैंपस के छात्र मतदाताओं को वोट के अधिकार के लिए आईकार्ड का वितरण किया जा रहा है. ताकि कोई छात्र, छात्रसंघ चुनाव के तहत अपने कैंपस का छात्र प्रतिनिधि चुनने से वंचित ना रहे. छात्र मतदाताओं को कैंपस में 26 अगस्त को शाम 5 बजे तक आईकार्ड दिए जाएंगे.