ETV Bharat / state

कोटाः बस संचालकों के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन, कथित तौर पर गलत व्यवहार का आरोप

कोटा के सांगोद में बस संचालकों के कथित गलत रवैये के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने कॉलेज के बाहर सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से समझाइश कर वाहन चालकों को हिदायत देकर मामला शांत करवाया.

kota news, कोटा में विद्यार्थियों का विरोध, सांगोद में सड़क जाम, बस संचालकों का गलत रवैया , एबीवीपी कार्यकर्ताओं का विरोध, rajasthan news
विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 11:35 PM IST

सांगोद (कोटा). सांगोद से बोरदा कॉलेज में पढ़ने आने-जाने वाले विद्यार्थियों के साथ मार्ग पर चलने वाले बस संचालकों के कथित गलत व्यवहार के विरोध में बुधवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट किया है. विद्यार्थियों और परिषद कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बाहर सड़क जाम कर अपना विरोध जाहिर किया.

बस संचालकों के कथित गलत रवैये का विरोध

बता दें कि सांगोद-बपावर मार्ग पर करीब आधे घंटे तक वाहनों का संचालन बंद हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से समझाइश कर वाहन चालकों को हिदायत देकर मामला शांत करवाया.

उल्लेखनीय है कि सांगोद से चार किलोमीटर दूर बोरदा गांव स्थित राजकीय कॉलेज तक आने जाने के लिए वाहनों की कोई व्यवस्था नहीं है. विद्यार्थियों को सांगोद-बपावर मार्ग पर संचालित निजी और सरकारी बसों से ही कॉलेज आना-जाना पड़ता है.

पढ़ेंः CAA पर कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी मुखौटा बदलकर प्रदर्शन कर रहे हैंः अरुण चतुर्वेदी

विद्यार्थियों का आरोप है कि मंगलवार को एक लोक परिवहन बस के कंडक्टर की ओर से विद्यार्थियों से अभद्रता की गई थी. जिसके विरोध में छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी शंकर और महासचिव अमन सालवी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने कॉलेज के बाहर सड़क को जाम किया गया. इसी बीच यहां से गुजर रही लोक परिवहन बस को भी छात्रों ने रोक लिया.

छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी शंकर ने बताया कि लोक परिवहन बस के कंडक्टर की ओर से छात्र-छात्राओं से बदसलूकी से बात की जाती है. साथ ही जब हम उनसे बात करने की कोशिश करते हैं तो वह कहते हैं कि यह रोड तुम्हारे बाप की थोड़ी है. इसी के विरोध में हमने रोड जाम कर यहां प्रदर्शन किया है. यही नहीं बस कंडक्टर की ओर से विद्यार्थियों से मनमाना किराया वसूला जाता है, जिससे भी विद्यार्थी परेशान हैं.

सांगोद (कोटा). सांगोद से बोरदा कॉलेज में पढ़ने आने-जाने वाले विद्यार्थियों के साथ मार्ग पर चलने वाले बस संचालकों के कथित गलत व्यवहार के विरोध में बुधवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट किया है. विद्यार्थियों और परिषद कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बाहर सड़क जाम कर अपना विरोध जाहिर किया.

बस संचालकों के कथित गलत रवैये का विरोध

बता दें कि सांगोद-बपावर मार्ग पर करीब आधे घंटे तक वाहनों का संचालन बंद हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से समझाइश कर वाहन चालकों को हिदायत देकर मामला शांत करवाया.

उल्लेखनीय है कि सांगोद से चार किलोमीटर दूर बोरदा गांव स्थित राजकीय कॉलेज तक आने जाने के लिए वाहनों की कोई व्यवस्था नहीं है. विद्यार्थियों को सांगोद-बपावर मार्ग पर संचालित निजी और सरकारी बसों से ही कॉलेज आना-जाना पड़ता है.

पढ़ेंः CAA पर कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी मुखौटा बदलकर प्रदर्शन कर रहे हैंः अरुण चतुर्वेदी

विद्यार्थियों का आरोप है कि मंगलवार को एक लोक परिवहन बस के कंडक्टर की ओर से विद्यार्थियों से अभद्रता की गई थी. जिसके विरोध में छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी शंकर और महासचिव अमन सालवी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने कॉलेज के बाहर सड़क को जाम किया गया. इसी बीच यहां से गुजर रही लोक परिवहन बस को भी छात्रों ने रोक लिया.

छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी शंकर ने बताया कि लोक परिवहन बस के कंडक्टर की ओर से छात्र-छात्राओं से बदसलूकी से बात की जाती है. साथ ही जब हम उनसे बात करने की कोशिश करते हैं तो वह कहते हैं कि यह रोड तुम्हारे बाप की थोड़ी है. इसी के विरोध में हमने रोड जाम कर यहां प्रदर्शन किया है. यही नहीं बस कंडक्टर की ओर से विद्यार्थियों से मनमाना किराया वसूला जाता है, जिससे भी विद्यार्थी परेशान हैं.

Intro:Body:सांगोद(कोटा)
मोतीलाल सुमन
बस संचालकों के कथित गलत रवैये के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों ने कॉलेज के बाहर सड़क को किया जाम

सांगोद से बोरदा कॉलेज पढऩे आने-जाने वाले विद्यार्थियों के साथ मार्ग पर चलने वाले बस संचालकों के कथित गलत रवैये के विरोध में बुधवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं का रोष फूट पड़ा। विद्यार्थियों व परिषद कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया। ऐसे में सांगोद-बपावर मार्ग पर करीब आधे घंटे तक वाहनों का संचालन बंद हो गया। करीब आधे घंटे बाद सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से समझाईस कर वाहन चालकों को हिदायत देकर मामला शांत करवाया। उल्लेखनीय है कि सांगोद से चार किलोमीटर दूर बोरदा गांव स्थित राजकीय कॉलेज तक आने जाने के लिए वाहनों की कोई व्यवस्था नहीं है। छात्र-छात्राओं को सांगोद-बपावर मार्ग पर संचालित निजी एवं सरकारी बसों से ही कॉलेज आना-जाना पड़ता है। विद्यार्थियों का आरोप है कि मंगलवार को एक लोक परिवहन बस कंडक्टर द्वारा विद्यार्थियों से अभद्रता की गई। इसके विरोध में छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी शंकर व महासचिव अमन सालवी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने कॉलेज के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया और धरना देकर बैठ गए। इसी बीच यहां से गुजर रही लोक परिवहन बस को भी रोक लिया। सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बस संचालकों को विद्यार्थियों से ढंग से पेश आने की हिदायत दी। तब जाकर मामला शांत हुआ और विद्यार्थियों ने जाम हटाया।

छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी शंकर ने बताया कि लोक परिवहन बस के कंडक्टर द्वारा छात्र-छात्राओं से बदसलूकी से बात की जाती है साथी जब हम उनसे बात करने की कोशिश करते हैं तो वह कहते हैं कि यह रोड तुम्हारे बाप की थोड़ी है. इसी के विरोध में आज हमने रोड जाम कर यहां प्रदर्शन किया यही नहीं बस कंडक्टर द्वारा छात्र-छात्राओं से मनमाना किराया वसूला जाता है जिससे भी छात्र परेशान हैं.

बाईट भवानी शंकर छात्र संघ अध्यक्षConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.