सांगोद (कोटा). शहर के सांगोद में कनवास एसडीएम ने अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार को कनवास उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम जालिमपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान की बेशकीमती 20 बीघा भूमि पर बरसों से हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया. अब तक कनवास उपखण्ड प्रशासन की ओर से पांच स्कूलों के खेल मैदान से अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं.
जानकारी के अनुसार ग्राम जालीमपुरा के खेल मैदान के लिए साल 2010 में राज्य सरकार की ओर से 20 बीघा भूमि आवंटित की गई थी, जिस पर पड़ोसी खातेदारों की ओर से कृषि कर अतिक्रमण कर रखा था. कनवास उपखण्ड प्रशासन ने अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसडीएम राजेश डागा की मौजूदगी में खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करवाया.
पढ़ें- कोटा: कोरोना मरीजों के बारे में अटेंडेंट को फोन पर भी मिलेगी जानकारी, अब होगी ऐसी व्यवस्था
इस दौरान नायब तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा, पटवारी अनूप चौधरी, सरपंच चंद्रकला, समाजसेवी भंवर लाल रायका, स्कूल प्रतिनिधि शम्भूदयाल शर्मा आदि कार्रवाई के समय मौजूद रहे. पूर्व में भी एसडीएम राजेश डागा ने बिशनपुरा खेल मैदान, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर के खेल मैदान, प्राथमिक विद्यालय केशोली के खेल मैदान, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माधोपुर के खेल मैदान और सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खजूरणा के खेल मैदान से अतिक्रमण हटाया गया है.