ETV Bharat / state

भ्रष्ट लोगों को मुख्यमंत्री का सरंक्षण प्राप्त, जीरो भ्रष्टाचार का नारा खोखला: विधायक भरत सिंह - Bharat Jodo Yatra

सांगोद विधायक भरत सिंह ने एक बार फिर सीएम गहलोत को अवैध खनन और खनन मंत्री को लेकर पत्र लिखा है. पत्र में भरत सिंह ने लिखा है कि उनको लगता है कि खनन मंत्री को उनका संरक्षण प्राप्त (MLA Bharat Singh allegations on CM Gehlot) है. आपका जीरो भ्रष्टाचार का नारा खोखला है.

Sangod MLA writes letter to CM Gehlot, alleges shelter to corrupt people in state
भ्रष्ट लोगों को मुख्यमंत्री का सरंक्षण प्राप्त, जीरो भ्रष्टाचार का नारा खोखला: विधायक भरत सिंह
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 6:19 PM IST

कोटा. सांगोद से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर ने साल के आखिर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक और लेटर लिखा है. भरत सिंह ने सीएम गहलोत को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि 'भ्रष्ट खनन मंत्री भूमाफिया हैं, इनको पद मुक्त करें'. आपको बता दें भारत जोड़ो यात्रा के अलवर में पड़ाव के दौरान स्थानीय नेताओं ने अवैध माइनिंग का मुद्दा उठाया था. जिस पर गहलोत ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा था कि अवैध खनन बीमारी है. यहां बड़े-बड़े माफिया हैं. आईजी तक लगा दिए, कामयाब नहीं हुए.

भरत सिंह ने बिना किसी का नाम लिए लेटर में लिखा कि 'साल 2022 के अंत में यह लेटर लिखकर आपसे मांग कर रहा हूं कि प्रदेश के खनन मंत्री खनन माफिया हैं. पार्टी व प्रदेश के हित में इनको पद मुक्त करें. साथ ही उन्होंने लिखा कि पत्र लिखते-लिखते मुझे समझ आ चुकी है कि इनको आप का संरक्षण प्राप्त है. आपका जीरो भ्रष्टाचार का नारा खोखला है. क्योंकि यह मंत्री 100 प्रतिशत भ्रष्ट (Bharat Singh on corruption in Rajasthan) है.' भरत सिंह ने लिखा कि नए साल (2023) में भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरा सड़क पर उतरना तय है.

MLA Bharat Singh allegations on CM Gehlot
भरत सिंह ने सीएम को लिखा यह पत्र

पढ़ें: CM गहलोत के बारां दौरे से पहले विधायक की चिट्ठी ने बढ़ाई इस मंत्री की परेशानी, उठाया अवैध खनन का मुद्दा

भरत सिंह इस मामले में कई बार सीएम को खत लिख चुके हैं. हाल ही में 28 नवंबर को उन्होंने प्रदेश के खनन मंत्री पर निशाना साधा था. उन्होंने प्रेसवार्ता कर बिना नाम लिए सिमलिया थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत का जिम्मेदार खनन मंत्री को माना था. उन्होंने खनन मंत्री पर अवैध खनन के आरोप लगाते हुए कहा था कि खनन मंत्री को तुरंत त्याग पत्र दे देना चाहिए. सरकार को भी उनसे इस्तीफा ले लेना चाहिए. इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए भरत सिंह के सवाल का जवाब मांगा था. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी चुटकी लेते हुए कहा था कि विधायक पत्र लिखते-लिखते थक गए, पर सरकार है कि सुनने का नाम नहीं लेती.

कोटा. सांगोद से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर ने साल के आखिर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक और लेटर लिखा है. भरत सिंह ने सीएम गहलोत को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि 'भ्रष्ट खनन मंत्री भूमाफिया हैं, इनको पद मुक्त करें'. आपको बता दें भारत जोड़ो यात्रा के अलवर में पड़ाव के दौरान स्थानीय नेताओं ने अवैध माइनिंग का मुद्दा उठाया था. जिस पर गहलोत ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा था कि अवैध खनन बीमारी है. यहां बड़े-बड़े माफिया हैं. आईजी तक लगा दिए, कामयाब नहीं हुए.

भरत सिंह ने बिना किसी का नाम लिए लेटर में लिखा कि 'साल 2022 के अंत में यह लेटर लिखकर आपसे मांग कर रहा हूं कि प्रदेश के खनन मंत्री खनन माफिया हैं. पार्टी व प्रदेश के हित में इनको पद मुक्त करें. साथ ही उन्होंने लिखा कि पत्र लिखते-लिखते मुझे समझ आ चुकी है कि इनको आप का संरक्षण प्राप्त है. आपका जीरो भ्रष्टाचार का नारा खोखला है. क्योंकि यह मंत्री 100 प्रतिशत भ्रष्ट (Bharat Singh on corruption in Rajasthan) है.' भरत सिंह ने लिखा कि नए साल (2023) में भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरा सड़क पर उतरना तय है.

MLA Bharat Singh allegations on CM Gehlot
भरत सिंह ने सीएम को लिखा यह पत्र

पढ़ें: CM गहलोत के बारां दौरे से पहले विधायक की चिट्ठी ने बढ़ाई इस मंत्री की परेशानी, उठाया अवैध खनन का मुद्दा

भरत सिंह इस मामले में कई बार सीएम को खत लिख चुके हैं. हाल ही में 28 नवंबर को उन्होंने प्रदेश के खनन मंत्री पर निशाना साधा था. उन्होंने प्रेसवार्ता कर बिना नाम लिए सिमलिया थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत का जिम्मेदार खनन मंत्री को माना था. उन्होंने खनन मंत्री पर अवैध खनन के आरोप लगाते हुए कहा था कि खनन मंत्री को तुरंत त्याग पत्र दे देना चाहिए. सरकार को भी उनसे इस्तीफा ले लेना चाहिए. इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए भरत सिंह के सवाल का जवाब मांगा था. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी चुटकी लेते हुए कहा था कि विधायक पत्र लिखते-लिखते थक गए, पर सरकार है कि सुनने का नाम नहीं लेती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.