कोटा. जिले के कोटा जंक्शन पर एक युवक की पिटाई करने के मामले में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के कांस्टेबल पर कार्रवाई की गई है. अब उसे सस्पेंड कर दिया गया है. घटना का खुलासा वीडियो वायरल होने के बाद हुआ. जिसके बाद आरपीएफ के अधिकारियों ने ये कार्रवाई की.
दरअसल, घटना 24 मई देर रात प्लेटफार्म नंबर वन ए की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरपीएफ कांस्टेबल गौरव कुमार एक व्यक्ति से मारपीट करता नजर आ रहा है. वीडियो को प्लेटफार्म नंबर 3 पर बैठे किसी व्यक्ति ने बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद यह वीडियो अधिकारियों तक पहुंचा और इस पूरे वाक्य को अधिकारियों ने गलत मानकर कांस्टेबल गौरव पर कार्रवाई की.
पढ़ें : राजस्थान में हज यात्रियों की बस पर पथराव, 6 गिरफ्तार
आरपीएफ के कोटा जंक्शन पोस्ट प्रभारी बच्चन देव ने बताया कि कांस्टेबल गौरव कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद उस पर एक्शन लिया गया है. हालांकि, जिस व्यक्ति की पिटाई कर रहा था, वह स्टेशन पर नशे की हालत में कई बार पहुंच जाता है. यात्रियों के सामानों में चोरी भी करता है. उसे पहले भी कई बार स्टेशन से भगाया गया है, लेकिन वह आदतन नशे की जद में होने के चलते बार-बार स्टेशन पर पहुंच जाता है.
पढ़ें : युवती के साथ छेड़खानी पर पहले बवाल फिर पथराव, आधा दर्जन लोग घायल
बच्चन देव के अनुसार, घटना के समय भी वह नशे का आदी है. घटना के समय पूरी तरह से नशे में था और एक यात्रियों के सामान से छेड़छाड़ की थी. उस यात्री की शिकायत पर ही जवान उसे पकड़ने के लिए दौड़ा था, लेकिन वह दीवार कूदकर भागने लग गया था. कांस्टेबल गौरव यात्रियों के लिए मददगार है, लेकिन उन्हें इस तरह का एक्शन नहीं करना चाहिए था.