कोटा. हैंगिंग ब्रीज पर मोटरसाइकिल और ट्रक की जोरदार टक्कर से 4 लोग गंभीर घायल हो गए. जिन्हें न्यू मेडिकल कालेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसका पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया.
पढ़ें- अलवर: एक के बाद एक 5 वाहन आपस में टकरा गए, 5 से अधिक लोग घायल
आरकेपुरम थाना एएसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात 4 युवक एक ही मोटरसाइकिल पर हैंगिंग ब्रीज देखकर वापस रोंग साइड से आ रहे थे. तभी सामने से आ रहे ट्रक से टकराने के कारण केशवपुरा निवासी प्रमोद, मुकेश, देवा और जितेंद्र जेठी गंभीर घायल हो गए. जिनको मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जिसमें जितेंद्र जेठी की मौत हो गई. जिसका पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सुपुर्द किया.