इटावा (कोटा). कोटा जिला मुख्यालय से निकलकर मध्यप्रदेश को जोड़ने वाला राजमार्ग स्टेट हाईवे 70 कोटा-श्योपुर मार्ग, जो जगह-जगह बदहाल हो गया है. यह मार्ग ताथेड़ से ढीबरी कालीसिंध गांव तक बहुत खराब है, जिसके कारण इस मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन इस पर न तो प्रशासन ध्यान देता है, और न ही इस बदहाल सड़क पर टोल वसूल करने वाली कंपनी. अब इस मामले को लेकर प्रदेश यूथ कांग्रेस महासचिव पूर्व सरपंच रविप्रताप सिंह के नैतृत्व में बड़ी संख्या मे सरपंच और ग्रामीण ने नाराजगी व्यक्त की है.
इन लोगों ने ताथेड़ टोल प्लाजा पर पहुंचे, जहां टोल मैनेजर संदीप भदौरिया को सड़क की दुर्दशा सुधारने की मांग करते हुए समस्या समाधान नहीं होने पर राजमार्ग को जाम करने की चेतावनी देते हुए बदहाल मार्ग को लेकर नाराजगी जताई है. इस दौरान रविप्रताप समेत पूर्व उपसरपंच विनीत शर्मा, नीमोदा सरपंच नंदलाल मीणा आदि ने बताया कि ताथेड़ से लेकर ढीबरी तक स्टेट हाईवे पूरा खस्ताहाल हो रहा है. सड़क की दोनों ओर की साइडे गायब हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः Corona Update: राजस्थान में कोरोना के 118 नए मामले, कुल आंकड़ा 12186...275 की मौत
वंही दीगोद से सुल्तानपुर पर सीसी सड़क बीचोबीच फट गया है जिसमे करीब 4-5 इंच की दरारे आ गई है, जिसके कारण दुपहिया वाहन चालक इस मार्ग पर वाहन नहीं चला सकता, क्योंकि जब उसे वाहन की साइड बदलनी पड़ती है, तो टायर के इस दरार में घुसने और हादसे की आशंका बनी रहती है. वहीं इन दरारों के चलते यह राजसमार्ग हादसो का मार्ग बनकर सामने आ रहा है. आए दिन वाहनचालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है. उन्होने मौके पर ही टोल मैनेजर से 2 दिन में समस्या का समाधन करने की मांग की अन्यथा राजमार्ग जाम करने की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना के मामले तीन लाख के पार, अगले सप्ताह मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री
इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने स्टेट हाईवे पर जगह-जगह आए उभार को हटाने, गति अवरोधक बनाने और घुमाव सड़क पर संकेतक बोर्ड लगवाने की भी मांग की है. साथ ही बताया है कि यदि 2 दिन के भीतर स्टेट हाइवे मरम्मतीकरण का कार्य शुरू नहीं करवाया जाता है, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधी सोमवार को स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर देंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी टोल विभाग और प्रशासन की होगी. इस पर टोल मैनेजर संदीप भदौरिया ने गर्मी के चलते परेशानी उत्पन्न होने की बात कहते हुए जल्द सड़क का मरम्मतीकरण का कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया है.