रामगंजमंडी/कोटा: रामगंजमंडी की बापू कॉलोनी के नागरिकों ने उनके क्षेत्र में पूरे शहर का कचरा डालने का फिर विरोध दो दिन बाद फिर शुरू किया. कचरा डालने वाले वाहनों को बाहर सड़क पर ही रोक लिया गया. सड़क पर खड़े होकर 4 वार्डो से जुड़े कॉलोनी वासी नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे. स्थानीय निवासियों के साथ पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय गौत्तम, पार्षद कमल गुर्जर, कालूराम धाकड़,पंकज परेता भी मौजूद रहे.
इसके बाद अधिशाषी अधिकारी राजूलाल मीणा और पालिकाध्यक्ष हेमलता शर्मा भी मौके पर पहुंचे और नागरिकों को मनाने की कोशिश की. पालिकाध्यक्ष शर्मा ने नागरिकों को बताया कि पालिका ने अब कचरे के निस्तारण के लिए दूसरी 8 बीघा जमीन का चयन किया है, जहाँ कचरा डालने में कुछ दिन और लगेंगे. नागरिकों ने पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को जम कर खरी खोटी सुनाई कि पहले यह कहा गया था सोमवार से कचरा नहीं डाला जाएगा फिर भी वापस वही कचरा डाला जा रहा है.
पढ़े- ग्रामीण खदेड़ रहे आवारा जानवरों को शहर की तरफ, कई दुर्घटनाओं के बावजूद निगम बना मूकदर्शक
नागरिकों का कहना था कि कचरे की दुर्गंध के कारण वर्षो से उनका खाना पीना रहना दूभर हो गया है. कॉलोनी की महिलाएं पालिकाध्यक्ष को कचरा डाले जाने वाली जगह पर ले जाना चाहती थी, ऐतिहात के दौर पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. काफी देर की जद्दोजहद के बाद ये निर्णय लिया गया कि कुछ दिन तक आर टी ओ कार्यालय के पास स्थित भूमि पर कचरा डाला जाएगा, उसके बाद पालिका द्वारा शहर के बाहर जो जगह चुनी गई है, वहाँ कचरा डाला जाएगा.