कोटा. राजस्थान नीट यूजी मेडिकल एंड डेंटल एडमिशन काउंसलिंग बोर्ड जयपुर ने शुक्रवार दोपहर को राजस्थान के मेडिकल और डेंटल कॉलेज की सीट मैट्रिक्स जारी कर दी है. सीट मैट्रिक्स कैटेगिरी के अनुसार जारी की गई है. इस साल एमबीबीएस की सरकारी और निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की 4709 सीटों की घोषणा की गई है.
4709 सीटों पर काउंसलिंग होगी : कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि एमबीबीएस की सरकारी और निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की 4709 सीटों की घोषणा की गई है. एमबीबीएस की सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 3219 सीटें, जिसमें फ्री सीट 2058, पेमेंट सीट 780 और एनआरआई कोटे की 381 सीटें शामिल हैं. इसके अलावा प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में कुल 1490 सीटें हैं, जिनमें कॉमन सीट 1261 और मैनेजमेंट कोटा की 229 सीटें शामिल हैं. इस प्रकार राजस्थान में फर्स्ट राउंड में सभी सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस की 4709 सीटों पर काउंसलिंग आयोजित होगी. सीट मैट्रिक्स जारी करने के साथ ही च्वाइस फिलिंग भी शुरू हो गई है.
इस साल पहले राउंड में 272 सीट ज्यादा : साल 2023 में राजस्थान स्टेट कोटा की काउंसलिंग में पहले राउंड में 4709 सीटें हैं, जबकि बीते साल 2797 सरकारी एमबीबीएस सीटें थीं. इनमें फ्री 1888, पेमेंट 606, और एनआरआई की 303 सीटें शामिल हैं. प्राइवेट कॉलेजों में 1640 सीटें थीं, जिनमें नॉर्मल सीट 1388 और मैनेजमेंट सीट 252 थी. कुल मिलाकर राजस्थान में बीते साल 4437 एमबीबीएस सीट थी. ऐसे में बीते साल से 2023 में 572 सीटें ज्यादा हैं.
उन्होंने कहा कि अभी कुछ नए सरकारी मेडिकल कॉलेज भी खुले हैं. ऐसे में उनकी सीटें भी बढ़ेगी. सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीटें 422 बढ़ी हैं, जबकि निजी मेडिकल कॉलेजों में 150 सीटें कम हो गई हैं, यह अगले राउंड में बढ़ेंगी. राजस्थान में 25 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं. इसके अलावा एक मेडिकल कॉलेज निजी है, उसमें भी गवर्नमेंट सीट पर 10 एडमिशन दिया जाएगा. ऐसे में उसे भी गवर्नमेंट मेडिकल सीट में भी शामिल किया गया है, जबकि प्रदेश में 9 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज या डीम्ड यूनिवर्सिटी भी हैं.
यह रहेगा काउंसलिंग का प्रोसेस : पारिजात मिश्रा ने बताया कि वेबसाइट पर जारी निर्देशों के अनुसार सामान्य और ईडब्लूएस श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए सरकारी एमबीबीएस की काउंसलिंग सिक्योरिटी डिपॉजिट 10 हजार रुपए हैं. इसके साथ ही एसटी, एससी, ओबीसी, एमबीसी की सरकारी एमबीबीएस की काउंसलिंग सिक्योरिटी डिपॉजिट फीस 5 हजार रुपए हैं. सभी कैटेगरी में प्राइवेट मेडिकल के लिए 2 लाख रुपए रखी गई है. विद्यार्थी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के बाद ही अपनी इच्छित च्वाइस भर सकेंगे. च्वाइस भरते समय उनको उक्त कॉलेज की फीस भी प्रदर्शित होगी. विद्यार्थी अपनी इच्छित च्वाइस भरते समय संबंधित कॉलेज की फीस का जरूर देखें.
ये डॉक्यूमेंट्स लेकर पहुंचे कॉलेज : विद्यार्थियों की सब्मिटेड च्वाइस 31 जुलाई शाम 5 बजे ऑटो लॉक हो जाएगी. प्रथम राउंड के अलॉटमेंट की सूचना 4 अगस्त को जारी की जाएगी. इसके बाद 5 से 8 अगस्त के मध्य ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर सकेंगे. अलॉटमेंट जारी होने के बाद जिन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज अलॉटमेंट हुआ है, उन्हें 5 से 8 अगस्त के मध्य एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में अपने ओरिजिनल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थिति देनी होगी. अलॉटमेंट जारी होने के बाद जिन्हें सरकारी डेंटल, प्राइवेट मेडिकल और प्राइवेट डेंटल कॉलेज का अलॉटमेंट हुआ है, उन्हें 5 से 8 अगस्त के मध्य आर यू एच एस डेंटल कॉलेज जयपुर में अपने ओरिजिनल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थिति देनी होगी. यहां मूल प्रमाण पत्रों के साथ दो सेट स्वप्रमाणित फोटोकॉपी और डिमाण्ड ड्राफ्ट या ऑनलाइन पेमेंट की स्लिप भी साथ लाना होगा.