कोटा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत कोटा जिले में जोरावरपुरा ग्राम पंचायत में भाजपा पर जमकर निशाना साधा. डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जनता बीच में नहीं जाते हैं. केवल ट्विटर पर मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन सब की 'वसुंधरा चाची' आ जाती हैं तब, सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़ और गुलाबचंद कटारिया के होश उड़ जाते हैं. सभी अपने घरों में घुस जाते हैं. जिस तरह से बिल्ली के आने पर चूहे घुस जाते हैं. डोटासरा जिस समय मंच से भाषण दे रहे थे, सीएम गहलोत भी मंच पर मौजूद थे.
पीसीसी के चीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह पर भी जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हमने 10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ कर दिया. गहलोत सरकार ने अपने वादों को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 18 साल में वोट का अधिकार, शिक्षा, सूचना और महिलाओं को आरक्षण के अधिकार दिए हैं.
पढ़ें- तेल पर सियासतः पूनिया के पत्र पर डोटासरा का पलटवार, कहा- राजस्थान के 25 सांसद लिखें PM को पत्र
डोटासरा ने कहा कि मोदी सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई थी. मोदी सरकार ने कहा था कि 15 लाख खातों में आ जाएंगे, किसान का कर्जा माफ होगा. दो करोड़ नौकरियां मिलेंगी और किसानों की आमदनी डबल हो जाएगी. मोदी सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने तो 18 से ज्यादा उम्र के लोगों को फ्री वैक्सीन देने से भी पहले मना कर दिया था. तीन काले कानून बना दिए. कानून वापस लेने के लिए किसान 11 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. नोटबंदी की लेकिन भ्रष्टाचार और आतंकवाद समाप्त नहीं हुआ.
विपक्ष की भूमिका में फेल भाजपा
भारतीय जनता पार्टी के लोग कोई काम नहीं कर रहे हैं. राजस्थान में विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रहे हैं. महंगाई, सिलेंडर, पेट्रोल व डीजल के भाव आसमान पर हैं. जबकि केंद्र सरकार ने कोरोना काल में ही 25 रुपए की बढ़ोतरी की है. मोदी और शाह घमंड में जी रहे हैं. हम ने केंद्र से और दाम कम करने की मांग की है.