राजस्थान. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित किए गए स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2022 (STSE 2022) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. सैकेंडरी स्तर के टैलेंट सर्च परीक्षा परिणामों में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के स्टूडेंट्स का दबदबा रहा है. इस रिजल्ट में जारी की गई टॉप 20 स्टूडेंट की मेरिट सूची में केवल 4 स्टूडेंट्स आरबीएसई बोर्ड के हैं. इस सूची में शामिल 16 स्टूडेंट्स सीबीएसई के हैं.
टाॅप 20 की मेरिट में कड़ा मुकाबला: कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी विज्ञान वर्ग की बात की जाए तो यहां सीबीएसई व आरबीएसई के विद्यार्थियों में कड़ा मुकाबला रहा है. टॉप 20 विद्यार्थियों की मेरिट सूची में सीबीएसई के 11 व आरबीएसई के 9 विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया है. आपको बता दें कि एसटीएसई 2022 का आयोजन सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 18 दिसम्बर 2022 को किया गया था.
स्कूली स्तर पर 1250 और स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर 2000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति: देव शर्मा ने बताया कि आरबीएसई की ओर से आयोजित की जाने वाली एसटीएसई परीक्षा के तहत राजस्थान बोर्ड से संबद्ध राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि मिलेगी. इसमें नियमित अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को स्कूली स्तर पर 1250 रुपए प्रतिमाह और स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर 2000 हजार प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. साथ ही माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर पर प्रथम 20 विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 4000 हजार रुपए व शेष 19 विद्यार्थियों को 2000 हजार रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि एकमुश्त मिलेगी.