कोटा. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी रविवार को कोटा दौरे पर हैं. यहां वे सांगोद में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हैं. सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की तरह काम कर रही है. उन्हें देश की आवाम से कोई मतलब नहीं है.
यूथ को टिकट के सवाल पर पल्ला झाड़ा : उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, नफरत और भ्रष्टाचार में बीजेपी को अवार्ड मिलने वाला है. जनता इसका जवाब आने वाले पांच राज्यों के चुनाव में दे देगी, हालांकि जब श्रीनिवास बीवी से यूथ को टिकट देने की वकालत का सवाल पूछा गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वो यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. यह सवाल ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के नेताओं से पूछना चाहिए.
पढ़ें. भाजपा में सामूहिक नेतृत्व की कमी, इसलिए चार परिवर्तन यात्राएं : रतन देवासी
मणिपुर का नाम बदलकर राहत कैंप : श्रीनिवास बीवी ने कहा कि वह बीते दिनों मणिपुर गए थे. वहां पर हालत काफी विकट हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार वहां के लोगों पर ध्यान नहीं दे रही है. भारतीय जनता पार्टी नाम बदलने में माहिर है, ऐसे में मणिपुर का नाम बदलकर रिलीफ कैंप रख सकते हैं. वहां के बच्चे राहत कैंपों में रह रहे हैं. करीब 40 हजार लोग इस हालत में हैं. इन सभी को अपने घर जाना है.
सांगोद में कार्यक्रम : राज्य सरकार की तरफ से रविवार को सांगोद में 'महंगाई राहत सम्मेलन' और यूथ कांग्रेस की तरफ से आयोजित 'यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए श्रीनिवास बीवी और राजस्थान के कांग्रेस संगठन के साथ प्रभारी निजामुद्दीन काजी पहुंचे हैं. कोटा पहुंचने पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह राजू और कोटा शहर अध्यक्ष मोइनुद्दीन गुड्डू सहित बड़ी संख्या में नेताओं ने उनका स्वागत किया.