कोटा. रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि कोटा श्रीगंगानगर ट्रेन को 11 जून 2021 से संचालित किया जाएगा. वहीं वापसी में श्री गंगानगर कोटा ट्रेन 13 जून से चलेगी यह ट्रेन सप्ताह में 4 दिन चलती है. इसी तरह से झालावाड़ सिटी श्री गंगानगर ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलती है या 13 जून से शुरू होगी वही श्रीगंगानगर से झालावाड़ सिटी 12 जून से शुरू होगी.
इसी तरह से कोटा से हिसार वाया लोहारू ट्रेन सप्ताह में 4 दिन संचालित होती है. यह 9 जून से शुरू होगी वापसी में यह ट्रेन हिसार कोटा 10 जून से हिसार स्टेशन से कोटा के लिए रवाना होगी. इसी तरह से कोटा हिसार वाया चूरू ट्रेन 10 जून से शुरू होगी वापसी में हिसार से कोटा 11 जून को चलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: पढ़ें-प्यास से मासूम की मौत मामले में BJP ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा-अशोक जी जनता माफ नहीं करेगी
इसके अलावा कोटा से उधमपुर जाने वाली सप्ताहिक ट्रेन 9 जून से शुरू होगी वापसी में यह ट्रेन 10 जून को उदयपुर से चलेगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आगामी दिनों में यात्री भार बढ़ने पर लोकल ट्रेनें भी चलेगी इसके अलावा मेमू ट्रेन को चलाने की योजना भी रेलवे की है.