कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए जॉइंट एंट्रेंस एक्जाम (JEE MAIN 2023) की परीक्षा बीते दो दिनों से जारी है. इसमें सामने आ रहा है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के हटाए गए टॉपिक से प्रश्न पूछे जा रहे हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने साल 2023 के लिए 12वीं बोर्ड में फिजिक्स व केमिस्ट्री में से कुछ टॉपिक्स सिलेबस से हटा दिए थे. इन्हीं टॉपिक से 24 व 25 को आयोजित जेईई मेन प्रवेश परीक्षा में प्रश्न पूछे गए. इनमें केमिस्ट्री विषय से सालिड स्टेट व केमेस्ट्री इन एवरीडे लाइफ जैसे चैप्टर्स हटाए गए. इन टॉपिक्स में से लगभग सभी शिफ्टों में प्रश्न पूछे गए. इसी प्रकार फिजिक्स विषय में सेमीकंडक्टर व सेमीकंडक्टिंग डिवाइसेज से स्पेशल पर्पज डायोड हटाए गए, लेकिन जेईई मन प्रवेश परीक्षा में यहीं से फोटोडायोड पर प्रश्न पूछा गया.
पेपर एनालिसिस:
फिजिक्स में पूछे गुरुत्वाकर्षण से जुड़े प्रश्न: देव शर्मा ने बताया कि 25 जनवरी को आयोजित एग्जाम में गुरुत्वाकर्षण से 2 प्रश्न पूछे गए. शाम को भी सुबह जैसा ही प्रश्न पूछा गया. आधुनिक भौतिकी में रेडियोएक्टिविटी व विद्युत चुंबकीय तरंगों से संबंधित परंपरागत प्रश्न पूछे गए. जेईई मेन स्पेसिफिक सिलेबस से कम्युनिकेशन सिस्टम से बैंड चौड़ाई पर अर्धचालक व युक्तियों से फोटो डायोड पर एक प्रश्न पूछा गया.
पढ़ें: JEE MAIN 2023 परीक्षा शुरू होने के बाद NTA ने जारी की एडवाइजरी
केमिस्ट्री में केमिकल-काइनेटिक्स पर पूछे गए परंपरागत प्रश्न: केमेस्ट्री पर फिजिकल केमिस्ट्री में केमिकल काइनेटिक्स से हाफलाइफ पर फिर से एक प्रश्न पूछा गया. इलेक्ट्रोकेमेस्ट्री में सेल के विद्युत वाहक बल की गणना से संबंधित प्रश्न पूछा गया. केमिकल बॉन्डिंग, कोऑर्डिनेशन कंपाउंड, बायोमोलीक्यूल्स व ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में रिएक्टिविटी ऑर्डर से संबंधित प्रश्न पूछे गए.
मैथमेटिक्स में अलजेब्रा, कैलकुलस, कोऑर्डिनेट-ज्योमेट्री से पूछें गए प्रश्न: गणित का प्रश्नपत्र परंपरागत तौर पर डिफिकल्ट व लैंदी रहा. विद्यार्थियों ने यहां समय की कमी महसूस की. मैथमेटिक्स के प्रश्न पत्र में कांपलेक्स नंबर, क्वाड्रेटिक इक्वेशंस से प्रश्न पूछे गए. प्रश्न पत्र में अलजेब्रा, कैलकुलस, कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री व वेक्टर 3डी सभी भागों से प्रश्न पूछे गए.