ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता नरेश मीणा की रिहाई को लेकर प्रदर्शन, घंटों से जारी है धरना - नरेश मीणा की रिहाई की मांग

कांग्रेस नेता दिनेश मीणा झारखंड की मौत के बाद मोठपुर थाना इलाके में हुए उपद्रव और बस में आगजनी के मामले कांग्रेस नेता नरेश मीणा को गिरफ्तार किया गया था. नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर लोग कलेक्ट्रेट पर धरना दे रहे हैं.

protest to released congress leader in Kota
नरेश मीणा की रिहाई को लेकर प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 19, 2023, 9:47 PM IST

कोटा. कांग्रेस नेता दिनेश मीणा झारखंड की मौत के बाद मोठपुर थाना इलाके में हुए उपद्रव और बस में आगजनी के मामले कांग्रेस नेता नरेश मीणा को 5 दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में नरेश मीणा की रिहाई की मांग उनके समर्थकों ने शुरू कर दी है. इसमें मीणा समाज के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हैं. इन सब लोगों ने मंगलवार को बारां कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर दिया और नरेश मीणा को छोड़ने की मांग की. यह लोग दोपहर 2 बजे के आसपास कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, जहां पर धरना शुरू किया. प्रशासन से सहमति नहीं बनने के चलते धरना जारी है.

दूसरी तरफ आज इस मामले में अटरू न्यायालय में सुनवाई भी थी, जिसमें जमानत अर्जी पर बहस हुई. यह प्रदर्शन बारां के पब्लिक पार्क से शुरू हुआ. जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे. उनके वाहनों को हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में खड़ा करवाया. इसके बाद पब्लिक पार्क से रैली कलेक्ट तक पहुंची, जिसमें वाहन सवार और पैदल लोग शामिल थे. कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन में नेताओं ने भाषण दिए और नरेश मीणा को रिहा करने की मांग उठाई. बाद में कलेक्ट्रेट के बाहर ही इन लोगों ने रास्ता जाम कर दिया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने इन्हें समझाया, तब जाकर यह रास्ते का जाम खुलवाया गया. हालांकि अभी भी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन जारी है.

पढ़ें: विवाहिता और 2 बच्चों की मौत: पीहर पक्ष ने शव लेने से किया मना, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बारां जिले ही नहीं सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बूंदी, झालावाड़, अजमेर, टोंक, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा जयपुर सहित कई जगह से लोग पहुंचे थे. इस प्रदर्शन में नरेश मीणा के परिजन और उनके बच्चे भी शामिल हुए. आपको बता दें कि नरेश मीणा को 15 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था. इसी मामले में नरेश मीणा के साथ सूरज मीणा और मोनू मीणा को गिरफ्तार किया है.

कोटा. कांग्रेस नेता दिनेश मीणा झारखंड की मौत के बाद मोठपुर थाना इलाके में हुए उपद्रव और बस में आगजनी के मामले कांग्रेस नेता नरेश मीणा को 5 दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में नरेश मीणा की रिहाई की मांग उनके समर्थकों ने शुरू कर दी है. इसमें मीणा समाज के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हैं. इन सब लोगों ने मंगलवार को बारां कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर दिया और नरेश मीणा को छोड़ने की मांग की. यह लोग दोपहर 2 बजे के आसपास कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, जहां पर धरना शुरू किया. प्रशासन से सहमति नहीं बनने के चलते धरना जारी है.

दूसरी तरफ आज इस मामले में अटरू न्यायालय में सुनवाई भी थी, जिसमें जमानत अर्जी पर बहस हुई. यह प्रदर्शन बारां के पब्लिक पार्क से शुरू हुआ. जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे. उनके वाहनों को हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में खड़ा करवाया. इसके बाद पब्लिक पार्क से रैली कलेक्ट तक पहुंची, जिसमें वाहन सवार और पैदल लोग शामिल थे. कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन में नेताओं ने भाषण दिए और नरेश मीणा को रिहा करने की मांग उठाई. बाद में कलेक्ट्रेट के बाहर ही इन लोगों ने रास्ता जाम कर दिया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने इन्हें समझाया, तब जाकर यह रास्ते का जाम खुलवाया गया. हालांकि अभी भी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन जारी है.

पढ़ें: विवाहिता और 2 बच्चों की मौत: पीहर पक्ष ने शव लेने से किया मना, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बारां जिले ही नहीं सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बूंदी, झालावाड़, अजमेर, टोंक, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा जयपुर सहित कई जगह से लोग पहुंचे थे. इस प्रदर्शन में नरेश मीणा के परिजन और उनके बच्चे भी शामिल हुए. आपको बता दें कि नरेश मीणा को 15 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था. इसी मामले में नरेश मीणा के साथ सूरज मीणा और मोनू मीणा को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.