कोटा. जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉक्टर विजय सरदाना गाने गा कर मेडिकल कॉलेज की एसएसबी बिल्डिंग में भर्ती कोविड मरीजों का तनाव दूर कर रहे हैं. हालांकि, डॉक्टर सरदाना खुद कोरोना पॉजिटिव हैं और उनका इलाज भी मेडिकल कॉलेज की एसएसबी बिल्डिंग में ही चल रहा है.
बता दें कि, पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर विजय सरदाना भी कोविड पॉजिटिव आ गए थे. जिसके बाद से वो मेडिकल कॉलेज के एसएसबी सेंटर में भर्ती हैं. उन्होंने जब मरीजों में तनाव देखा तो म्यूजिक सिस्टम पर ही उन्होंने मरीजों का उत्साहवर्धन बढ़ाने के लिए खुद गाने गुंगनाने लगे. जिसपर वहां भर्ती मरीजों ने खूब दाद दी.
ये भी पढ़ेंः कोटा में कोविड-19 अस्पताल का हाल बेहाल...मरीज और परिजन दोनों परेशान
कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड वार्ड बनाया हुआ है. यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. लेकिन मरीज अस्पताल में भर्ती रहकर काफी तनाव में रहते हैं. एक ही कमरे में बंद रहने के कारण उनको मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मरीजों का मनोबल बढ़ाने के लिए वार्डों में म्यूजिक सिस्टम और गेम खेलने के लिए लूडो, कैरम और ताश की गड्डी उपलब्ध कराई है.