ETV Bharat / state

राजस्थान में बाबाओं के भरोसे राजनीति, बारां में लगेगा बागेश्वर धाम सरकार का दरबार तो कोटा में बट रहे अभिमंत्रित रुद्राक्ष - अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरण का कार्यक्रम

बारां में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसमें हनुमान कथा के आयोजन के साथ ही उनका दरबार भी लगेगा. वहीं, कोटा दक्षिण में पंडित प्रदीप मिश्रा के अभिमंत्रित रुद्राक्ष के वितरण का कार्यक्रम है.

Politics in Rajasthan depends on Babas
Politics in Rajasthan depends on Babas
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2023, 8:04 AM IST

भाजपा नेता आनंद गर्ग

कोटा. राजनीति में येन केन प्रकारेण सत्ता हासिल करने का लक्ष्य होता है. इसको लेकर अब नया ट्रेंड सामने आ रहा है, जिसमें धार्मिक आयोजनों के जरिए वोटरों को लुभाने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में बारां और कोटा में भी आयोजन होने जा रहे हैं. बारां में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम निर्धारित है, जहां हनुमान कथा के साथ ही उनका दरबार भी लगेगा तो वहीं, कोटा दक्षिण में पंडित प्रदीप मिश्रा के अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरण का कार्यक्रम होने जा रहा है. इन सब कार्यक्रमों का मकसद वोटरों को लुभाना है. साथ ही टिकट के दावेदार अपनी मजबूत दावेदारी के लिए ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करा रहे हैं.

भाजपा नेता करवा रहे बागेश्वर धाम की कथा - बारां में आयोजित बागेश्वर धाम के कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद गर्ग करा रहे हैं. गर्ग अंता विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार भी हैं. हालांकि, गर्ग का कहना है कि कार्यक्रम पूरी तरह से धार्मिक है और इसका सियासत से कोई वास्ता नहीं है. इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोगों के उमड़ने की संभावना है. वहीं, शनिवार को आयोजित हुई कलश यात्रा में भी हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल थी. इसके अलावा 2 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इतना ही नहीं यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर अंता से विधायक व राज्य के खनन व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जिले के आलाधिकारियों को पत्र लिखा है. साथ ही इस आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था करने के निर्देशित दिए हैं.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : बीडी कल्ला को छोड़ राजस्थान में कोई भी कांग्रेस सरकार का शिक्षा मंत्री नहीं जीत पाया विधानसभा चुनाव, जानें इतिहास

कांग्रेस नेत्री बटवा रही अभिमंत्रित रुद्राक्ष - दूसरी तरफ कोटा दक्षिण से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी व वर्तमान में प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम भी कोटा धार्मिक आयोजन करा रही हैं. जिसके तहत अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा. साथ ही इसमें सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुषों के शामिल होने की संभवना जताई गई है. वहीं, यहां आने वालों के लिए भंडारे की भी व्यवस्था होगी, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे. हालांकि, इस आयोजन के लिए पिछले लंबे समय से कांग्रेस नेत्री तैयारी कर रही थी. इतना ही नहीं इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की फौज लगा दी गई है. इसको लेकर राखी गौतम कहती हैं कि आयोजन पूरी तरह से धार्मिक है और क्षेत्र की जनता को इसका फायदा होगा. उनका कहना है कि उन्होंने क्षेत्र के सैकड़ों मंदिरों में जाकर पहले कीर्तन भी कराए हैं और इसी की पूर्णाहुति स्वरूप इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

बारां में सामूहिक विवाह सम्मेलन का रिकॉर्ड - इसी तरह से बारां में सामूहिक विवाह सम्मेलन में भी रिकॉर्ड बना था, जहां 2100 से ज्यादा विवाह एक साथ हुए थे. ये आयोजन राज्य के खनन व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन की ओर से कराया गया था, जिसमें लाखों की संख्या लोग शामिल हुए थे और सभी के लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई थी.

लंबे समय से चल रहे सम्मान समारोह - राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां कशमकश में है और टिकटों के दावेदारों के सर्वे भी जारी हैं. लंबे समय से अलग-अलग तरह के आयोजन कोटा में किए जा रहे हैं. वहीं, टिकट के अन्य दावेदार की ओर से भी कई तरह के आयोजन कराए जा रहे हैं. कोई तिरंगा रैली निकाल चुका है तो कोई सम्मान समारोह के जरिए सियासी पारी खेलने के फिराक में है.

भाजपा नेता आनंद गर्ग

कोटा. राजनीति में येन केन प्रकारेण सत्ता हासिल करने का लक्ष्य होता है. इसको लेकर अब नया ट्रेंड सामने आ रहा है, जिसमें धार्मिक आयोजनों के जरिए वोटरों को लुभाने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में बारां और कोटा में भी आयोजन होने जा रहे हैं. बारां में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम निर्धारित है, जहां हनुमान कथा के साथ ही उनका दरबार भी लगेगा तो वहीं, कोटा दक्षिण में पंडित प्रदीप मिश्रा के अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरण का कार्यक्रम होने जा रहा है. इन सब कार्यक्रमों का मकसद वोटरों को लुभाना है. साथ ही टिकट के दावेदार अपनी मजबूत दावेदारी के लिए ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करा रहे हैं.

भाजपा नेता करवा रहे बागेश्वर धाम की कथा - बारां में आयोजित बागेश्वर धाम के कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद गर्ग करा रहे हैं. गर्ग अंता विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार भी हैं. हालांकि, गर्ग का कहना है कि कार्यक्रम पूरी तरह से धार्मिक है और इसका सियासत से कोई वास्ता नहीं है. इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोगों के उमड़ने की संभावना है. वहीं, शनिवार को आयोजित हुई कलश यात्रा में भी हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल थी. इसके अलावा 2 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इतना ही नहीं यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर अंता से विधायक व राज्य के खनन व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जिले के आलाधिकारियों को पत्र लिखा है. साथ ही इस आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था करने के निर्देशित दिए हैं.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : बीडी कल्ला को छोड़ राजस्थान में कोई भी कांग्रेस सरकार का शिक्षा मंत्री नहीं जीत पाया विधानसभा चुनाव, जानें इतिहास

कांग्रेस नेत्री बटवा रही अभिमंत्रित रुद्राक्ष - दूसरी तरफ कोटा दक्षिण से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी व वर्तमान में प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम भी कोटा धार्मिक आयोजन करा रही हैं. जिसके तहत अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा. साथ ही इसमें सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुषों के शामिल होने की संभवना जताई गई है. वहीं, यहां आने वालों के लिए भंडारे की भी व्यवस्था होगी, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे. हालांकि, इस आयोजन के लिए पिछले लंबे समय से कांग्रेस नेत्री तैयारी कर रही थी. इतना ही नहीं इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की फौज लगा दी गई है. इसको लेकर राखी गौतम कहती हैं कि आयोजन पूरी तरह से धार्मिक है और क्षेत्र की जनता को इसका फायदा होगा. उनका कहना है कि उन्होंने क्षेत्र के सैकड़ों मंदिरों में जाकर पहले कीर्तन भी कराए हैं और इसी की पूर्णाहुति स्वरूप इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

बारां में सामूहिक विवाह सम्मेलन का रिकॉर्ड - इसी तरह से बारां में सामूहिक विवाह सम्मेलन में भी रिकॉर्ड बना था, जहां 2100 से ज्यादा विवाह एक साथ हुए थे. ये आयोजन राज्य के खनन व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन की ओर से कराया गया था, जिसमें लाखों की संख्या लोग शामिल हुए थे और सभी के लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई थी.

लंबे समय से चल रहे सम्मान समारोह - राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां कशमकश में है और टिकटों के दावेदारों के सर्वे भी जारी हैं. लंबे समय से अलग-अलग तरह के आयोजन कोटा में किए जा रहे हैं. वहीं, टिकट के अन्य दावेदार की ओर से भी कई तरह के आयोजन कराए जा रहे हैं. कोई तिरंगा रैली निकाल चुका है तो कोई सम्मान समारोह के जरिए सियासी पारी खेलने के फिराक में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.