ETV Bharat / state

कोटाः कैथूनीपोल थाने में खाना बनाने वाली बाई की बेटी का पुलिसकर्मियों ने भरा मायरा - कैथूनीपोल थानाधिकारी सत्यपाल पारीक

कोटा शहर की कैथूनीपोल पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. कैथूनीपोल थानाधिकारी सत्यपाल पारीक ने खाने बनाने वाली बाई की बेटी का पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मायरा भरा और भात के रूप में 80 हजार रुपए भेंट किए.

Kathunipol Police Officer Satyapal Pareek, राजस्थान समाचार
कैथूनीपोल पुलिसकर्मियों का मानवीय चेहरा
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 10:49 AM IST

कोटा. जिले की कैथूनीपोल पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. कैथूनीपोल थानाधिकारी सत्यपाल पारीक ने खाने बनाने वाली बाई की बेटी का पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मायरा भरा और भात के रूप में 80 हजार रुपए भेंट किए.

पुलिसकर्मियों ने बाई की बेटी का भरा मायरा

बता दें, कोटा शहर के कैथूनीपोल थाने में खाना बनाने वाली बाई के पति की करीब 5 साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद से बाई के ऊपर ही सारी जिम्मेदारी आ गई थी. ऐसे में बाई की बेटी की शादी थी, जिसमें कैथूनीपोल थाना पुलिस का मानीवय चेहरा देखने को मिला. कैथूनीपोल थाना पुलिस ने थानाधिकारी सत्यपाल पारीक के नेतृत्व में बाई की बेटी का मायरा भरा और भात के रूप में 80 हजार रुपए भेंट किए.

वहीं, मौके पर ढेर सारी पुलिसकर्मियों को देखकर महिला की आंखें खुशी से भर आईं. महिला ने पुलिस भइयों का तिलक लगाकर स्वागत किया, मान मनुहार की और सभी को नाश्ता करवाया. इस पर सभी पुलिस कर्मचारियो के चेहरे पर भी अलग ही खुशी जाहिर हो रही थी.

Kathunipol Police Officer Satyapal Pareek, राजस्थान समाचार
पुलिसकर्मियों का तिलक लगाकर स्वागत करती महिला

5 साल पहले हुई महिला के पति की मौत

कैथूनीपोल थाने के थानाधिकारी ने बताया कि महिला करीब पिछले बीस साल से थाने में काम कर रही है. तब से यह यहां की सदस्य बन गई. वहीं, पांच साल पहले इसके पति की मौत हो गई थी. तब भी थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने मिलकर करीब 50 हजार रुपये की सहायता राशि जुटाई थी और महिला को दी थी. आज फिर उन्होंने महिला की बेटी की शादी में मायरा भर कर एक अलग मिशाल कायम की है.

कोटा. जिले की कैथूनीपोल पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. कैथूनीपोल थानाधिकारी सत्यपाल पारीक ने खाने बनाने वाली बाई की बेटी का पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मायरा भरा और भात के रूप में 80 हजार रुपए भेंट किए.

पुलिसकर्मियों ने बाई की बेटी का भरा मायरा

बता दें, कोटा शहर के कैथूनीपोल थाने में खाना बनाने वाली बाई के पति की करीब 5 साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद से बाई के ऊपर ही सारी जिम्मेदारी आ गई थी. ऐसे में बाई की बेटी की शादी थी, जिसमें कैथूनीपोल थाना पुलिस का मानीवय चेहरा देखने को मिला. कैथूनीपोल थाना पुलिस ने थानाधिकारी सत्यपाल पारीक के नेतृत्व में बाई की बेटी का मायरा भरा और भात के रूप में 80 हजार रुपए भेंट किए.

वहीं, मौके पर ढेर सारी पुलिसकर्मियों को देखकर महिला की आंखें खुशी से भर आईं. महिला ने पुलिस भइयों का तिलक लगाकर स्वागत किया, मान मनुहार की और सभी को नाश्ता करवाया. इस पर सभी पुलिस कर्मचारियो के चेहरे पर भी अलग ही खुशी जाहिर हो रही थी.

Kathunipol Police Officer Satyapal Pareek, राजस्थान समाचार
पुलिसकर्मियों का तिलक लगाकर स्वागत करती महिला

5 साल पहले हुई महिला के पति की मौत

कैथूनीपोल थाने के थानाधिकारी ने बताया कि महिला करीब पिछले बीस साल से थाने में काम कर रही है. तब से यह यहां की सदस्य बन गई. वहीं, पांच साल पहले इसके पति की मौत हो गई थी. तब भी थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने मिलकर करीब 50 हजार रुपये की सहायता राशि जुटाई थी और महिला को दी थी. आज फिर उन्होंने महिला की बेटी की शादी में मायरा भर कर एक अलग मिशाल कायम की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.