रामगंजमंडी(कोटा). खेराबाद पंचायत समिति की सातलखेड़ी पंचायत में पुलिस मोबाइल टीम ने एक मकान की तलाशी ली .इस मकान से पुलिस को 5 पेटी अवैध शराब मिली. वहीं मौके पर एक युवक पुलिस को देखकर फरार हो गया.
मोबाइल टीम ने अवैध शराब जब्त की है और युवक पर केस दर्ज किया है. मोबाइल टीम सहायक उपनिरीक्षक बुद्धराम चौधरी ने बताया, कि गस्त के दौरान सुकेत थानाप्रभारी मोहन सिंह ने सूचना दी, कि सातलखेड़ी से मुखबिर से सूचना मिली है, कि अवैध रूप से शराब वितरण हो रही है.
पढ़ें: गांवां री सरकारः कोटा का नवगठित ग्राम पंचायत सिनोता, जिसे है विकास का इंतजार
पुलिस ने सूचना पर मकान की तलाशी ली, जिसमें 215 शराब के पव्वे जब्त किये गए. वहीं अवैध रूप से शराब रखने और वितरण करने वाला युवक आकाश बैरवा मौके से फरार हो गया. पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है.
उपखण्ड के रावली गांव में भी कथित रूप से शराब बांटने का वीडियो वायरल हुआ. ग्रामीणों ने एक युवक को अवैध रूप से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करने और कार से शराब रखकर दारू वितरण करने का वीडियो बना लिया और वीडियो को वायरल कर दिया.