सांगोद(कोटा). जिले के सांगोद और कनवास तहसील में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाई गई चेक पोस्टों पर पुलिस, शिक्षक और होमगार्ड के जवानों के साथ पुलिस मित्र भी दिन-रात अपनी जिम्मेदारी बखूभी निभा रहे हैं. पुलिस मित्र इस सकंट की घड़ी में पुलिस विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. ऐसे में इन्हें पुलिस विभाग ने टी शर्ट मुहैया करवाई है. इन टी शर्ट्स पर पुलिस मित्र लिखा हुआ है.
इस तरह पुलिस विभाग ने चेक पोस्टों पर वाहनों की निगरानी कर रहे पुलिस मित्रों पहचान दी है. इससे इन्हें अब सभी आसानी से पहचान सकेंगे. बता दें कि सांगोद और कनवास तहसील की सीमा से सटे अन्य जिलों की सीमा पर संचालित चेक पोस्टों पर ये पुलिस मित्र अपनी सेवाएं बिना किसी पगार के देते हैं.
अभी तक सादा कपड़े में सेवाएं दे रहे पुलिस मित्रों को बहुत बार यहां से गुजर रहे वाहन चालक और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी पहचान नहीं पाते थे. ऐसे में अब पुलिस विभाग ने इनकी पहचान के लिए टी शर्ट मुहैया करवा दी है.
पढ़ें: डायमंड व्यापारी ने पेश की मानवता की मिसाल, गरीब और असहाय लोगों तक पहुंचा रहे राशन
पुलिस मित्र के तौर पर निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवा दे रहे सांगोद के रहने वाले राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि पुलिस-प्रशासन ने पुलिस मित्रों को टी शर्ट भी मुहैया करवाई है. इसमें पुलिस मित्र लिखा हुआ है. इससे अब परेशानी नहीं होगी. साथ ही बताया कि कोरोना काल की इस संकट की घड़ी में हम पुलिस-प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है और देश की सेवा करने का जो मौका हमें मिला है. उसको हम पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं. आगे भी हमें देश की सेवा करने का मौका मिला तो इसके लिए तैयार हैं. साथ ही बताया कि बिना वजह घूमने वालों और वाहन चालकों से भी मास्क पहनकर घूमने की समझाइश की जा रही है और नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है.