कनवास (कोटा). कनवास पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन की सख्त पालना को लेकर सोशल डिस्टेसिंग की अवहेलना व बिना मास्क लगाए घूमने वाले राहगीरों पर 28 हजार 7 सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया. कस्बे में थानाधिकारी विष्णु सिंह ने मय जाप्ते के साथ बिना वजह घूमने वाले लोगों पर सख्ती की.
थानाधिकारी विष्णु सिंह ने बताया कि कस्बे में चमन चौराहा पर बिना वजह घूमने वालो पर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती की गई. जिसमें पुलिस थाना क्षेत्र में 262 लोगों के 28 हजार 7 सौ रुपये के चालान काटे गए. बता दें कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा आगामी 8 जून तक त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन लगाया गया है. जिसकी पालना करवाने को लेकर कनवास क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई है और गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले 262 लोगों पर कनवास थानाधिकारी विष्णु सिंह ने कार्रवाई की है.
सांगोद में पालिका प्रशासन ने की 2 दुकानें सीज
सांगोद में कोरोना की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए नगर पालिका सयुक्त प्रर्वतन दल (Joint Enforcement team- JET) द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाकर कोविड-19 गाइडलाइन के उलघंनकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है. साथ ही चालान काटकर जुर्माना राशि को वसूल किया गया. पालिका द्वारा कुल 14 दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 19 सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया.
पढ़ें- JDA ने 3 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल
साथ ही बपावर रोड़ स्थित एक दुकानदार भीम सोनी द्वारा मौके पर चालान अदा नहीं करने पर थानाधिकारी को कोरोना महामारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. साथ ही कस्बे की 2 दुकानों को भी सीज किया गया है. इस दौरान अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार मालव के साथ कनिष्ठ अभियन्ता विजय कुमार गालव और नगर पालिका के कई कर्मचारी मौजूद रहे.