इटावा (कोटा). जिले के इटावा में राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के संबंध में जारी गाइडलाइन का पालन करवाने और नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने को लेकर इटावा पुलिस सख्ती दिखा रही है. प्रशासन के इस सख्ती के बाद वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.
इटावा एसएचओ बजरंग लाल मीणा के निर्देशन में इटावा पुलिस ने गैंता रोड के चौराहे पर मंगलवार को कार्रवाई करते हुए बेवजह बाजारों में घूमने वाले लोगों से मास्क लगाने और घरों में रहने के प्रति समझाईश तो की ही साथ ही कई वाहन चालकों के चालान भी काटे.
पढ़ें- यूआईटी ने करोड़ों रुपए की जमीन करवाई अतिक्रमण से मुक्त, तबेला चला रहा था अतिक्रमी
इटावा एसएचओ बजरंग लाल मीणा के अनुसार राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन के आदेश की पालना करवाने और लोगों को जागरूक करने को लेकर वाहन चालकों से सख्ती की गई है और 1 दर्जन से अधिक वाहन चालकों के चालान भी काटे गए है.
वही इटावा डीएसपी विजय शंकर शर्मा ने बताया कि पुलिस तो सरकार के आदेशों की पालना करवा रही है, लेकिन कोरोना महामारी को लेकर स्वयं जागरूक होना पड़ेगा. क्योंकि कोरोना महामारी बहुत खतरनाक तरीके से लोगों के स्वास्थ पर असर कर रही है. वही इटावा में बुधवार को कोरोना जागरूकता को लेकर आरएसी बटालियन द्वारा नगर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा.