कोटा. जिले में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सुकेत थाना पुलिस ने 180 अवैध देशी शराब की पेटी को जप्त कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण पारस जैन ने बताया कि वृत अधिकारी रामगंजमंडी गिर्राज मीणा के निर्देशन और थानाधिकारी सुकेत नारायण सिंह के नेतृत्व में जिले में अवैध मादक पदार्थ और शराब तस्करों की धरपकड़ गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़े. राजस्थान में जल्द शुरू हो सकता वैध बजरी खनन, 8 लीजों को मिली एनओसी...SC के आदेश का इंतजार
इस अभियान के तहत शुक्रवार को जुल्मी रोड लखारिया चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि एक पिकअप जुल्मी की तरफ जा रही है जिसमें अवैध शराब तिरपाल से ढक कर ले जाया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने विशेष कार्रवाई करते हुए अवैध देसी शराब की 180 पेटियां 8640 देसी पव्वा सहित पिकअप में 2 मुल्जिम संजय कुमार और वजीर मोहम्मद को गिरफ्तार किया है. वहीं कार्रवाई को अंजाम देने में सुकेत थानाधिकारी नारायण सिंह, कॉन्स्टेबल सतीश सिंह, कॉन्स्टेबल महावीर प्रसाद, विनोद कॉन्स्टेबल, धन सिंह कॉन्स्टेबल राधेश्याम कॉन्स्टेबल धीरेंद्र मौजूद रहें.
बता दें कि जुल्मी रोड लखारिया चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि एक पिकअप जुल्मी की तरफ जा रही है जिसमें अवैध शराब तिरपाल से ढक कर ले जाया जा रहा है. जिस पर पुलिस द्वारा विशेष कार्रवाई करते हुए अवैध देसी शराब की 180 पेटियां 8640 देसी पव्वा सहित पिकअप में 2 मुल्जिम भी कपड़े गए.