कोटा. उद्योग नगर थाना पुलिस ने डकैती की साजिश करते 8 लोग गिरफ्तार किए हैं. आरोपियों के पास से धारदार हथियार, डंडे और मिर्च पाउडर जब्त किया गया है. इन लोगों की योजना नेशनल हाइवे 27 पर कोटा बाइपास स्थित एक पेट्रोल पंप को लूटने की थी. हालांकि पुलिस समय से पहुंच गई और इस दौरान इस डकैती की साजिश को नाकामयाब कर दिया.
इन आरोपियों के खिलाफ पहले से ही शहर के अलग-अलग थानों में 32 मुकदमे दर्ज हैं. शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नेशनल हाइवे 27 पर मगरमच्छ नाले के पास दबिश दी थी. जहां पर 8 आरोपी मौजूद थे. उनसे मौजूदगी का कारण पूछा तो साफ नहीं बता पाए. आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास चार तलवार, एक बटन दार चाकू, लोहे का पाइप, लकड़ी के डंडे और मिर्च पाउडर बरामद किए गए.
पढ़ें: झालावाड़: डकैती की योजना बनाते हुए 5 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, चोरी की 2 बाइक भी बरामद
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे उसारा फिलिंग स्टेशन भारत पेट्रोल पम्प पर डकैती के लिए जाने वाले थे. ऐसे में इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में शोयब खान उर्फ मव्यु मेव, गुलरेज खान उर्फ गप्पू, मुशर्रफ उर्फ सिक्कू, फैज अली उर्फ गोलू, गजनफर अली उर्फ गज्जू, अदनान अली, शाहरुख उर्फ बल्ला व डेविड वर्मा उर्फ मोंटी शामिल है.
पढ़ें: जोधपुर: लोहावट में डकैती की योजना बना रहे चार बदमाश गिरफ्तार, मिला अवैध हथियारों का जखीरा
उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि आरोपियों का रिकॉर्ड चेक करने पर सभी आपराधिक किस्म के मिले हैं. हाल ही में आरोपियों ने 21 फरवरी को कुन्हाड़ी इलाके में सलीम बैग पर जान से मारने की नियत से हमला किया था. जिसमें पिस्टल, पाइप और चाकू से भी हमला किया था. आरोपियों में शोएब खान के खिलाफ 11, गुलरेज खान के खिलाफ 9, मुशरफ के खिलाफ 4, फैजल, गज्जू व शाहरुख बल्ला के खिलाफ दो-दो मुकदमे दर्ज हैं. वहीं डेविड वर्मा व अदनान अली के खिलाफ एक-एक मुकदमा दर्ज है.