ETV Bharat / state

कोटाः प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में फाग उत्सव का आयोजन, महिलाओं ने खेली होली - Rajasthan News

कोटा के प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में शुक्रवार को फागोत्सव मनाया गया. जिसमें सैकड़ों की तादात में महिलाओं ने ठाकुर जी संग होली खेली. वहीं राधाकृष्ण की सजीव झांकी सजाई गई और कृष्णराधा के भजनों पर महिलायें नाचती हुई फूल और गुलाल के साथ होली खेली.

KOTA NEWS, कोटा न्यूज, Rajasthan News,  राजस्थान न्यूज
प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में मनाया गया फगोउत्सव
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 3:26 AM IST

कोटा. शहर के शिवपुरा स्तिथ प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में शुक्रवार को फागोत्सव मनाया गया जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने ठाकुर जी संग होली खेली. वहीं राधाकृष्ण की सजीव झांकी सजाई और कृष्णराधा के भजनों पर नाचते हुए फूलों और गुलाल से होली खेली. जैसे-जैसे होली नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे लोगों पर गुलाल का रंग चढ़ने लगा है. महिलाओं ने बताया कि फागोत्सव का महीना चल रहा है. वहीं करीब 15 सालों से इसी प्रकार मंदिर में फागोत्सव मनाया जाता है.

प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में मनाया गया फगोउत्सव

पढ़ें: टोंक में बजरी खनन को रोकने के लिए जारी निर्देश के बाद एक्शन में एसडीएम
इसमें शिवपुरा क्षेत्र की महिलाएं एकत्रित होती है और कृष्णराधा संग होली खेलती है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि, यह प्राचीन मंदिर करीब 500 साल पुराना है और यहां इसी प्रकार से फगोउत्सव मनाया जाता है जिसमें शुरू में कम महिलाएं आती रही है. लेकिन शुक्रवार को काफी तादात में महिलायें फगोउत्सव में भाग लेती नजर आयी है. वहीं शहर ब्रज की होली और फागोत्सव में रंगा हुआ है और जगह-जगह पर फागोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

कोटा. शहर के शिवपुरा स्तिथ प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में शुक्रवार को फागोत्सव मनाया गया जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने ठाकुर जी संग होली खेली. वहीं राधाकृष्ण की सजीव झांकी सजाई और कृष्णराधा के भजनों पर नाचते हुए फूलों और गुलाल से होली खेली. जैसे-जैसे होली नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे लोगों पर गुलाल का रंग चढ़ने लगा है. महिलाओं ने बताया कि फागोत्सव का महीना चल रहा है. वहीं करीब 15 सालों से इसी प्रकार मंदिर में फागोत्सव मनाया जाता है.

प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में मनाया गया फगोउत्सव

पढ़ें: टोंक में बजरी खनन को रोकने के लिए जारी निर्देश के बाद एक्शन में एसडीएम
इसमें शिवपुरा क्षेत्र की महिलाएं एकत्रित होती है और कृष्णराधा संग होली खेलती है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि, यह प्राचीन मंदिर करीब 500 साल पुराना है और यहां इसी प्रकार से फगोउत्सव मनाया जाता है जिसमें शुरू में कम महिलाएं आती रही है. लेकिन शुक्रवार को काफी तादात में महिलायें फगोउत्सव में भाग लेती नजर आयी है. वहीं शहर ब्रज की होली और फागोत्सव में रंगा हुआ है और जगह-जगह पर फागोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.