ETV Bharat / state

कोटाः सांगोद में लॉकडाउन 2.0 हुआ फ्लॉप, नियमों की उड़ रही धज्जियां

कोटा के सांगोद में लॉकडाउन 2.0 फ्लॉप साबित होता नजर आ रहा है. लॉकडाउन के बावजूद लोग घरों में रहने के बजाय बाहर बाजारों में घूम रहे हैं, जिस कारण बाजारों में लोगों की भीड़ जमा हो रही है. गली-मोहल्लों के साथ बैंकों में भी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

कोटा सांगोद, कोटा न्यूज, सांगोद में लॉकडाउन का असर, kota news, kota sangod news, effect of lock down in kota
सांगोद में लॉकडाउन की उड़ रही हैं धज्जियां
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 2:32 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:36 PM IST

सांगोद (कोटा). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रेल को लॉकडाउन की मियाद को आगे बढ़ते समय 20 अप्रेल तक इसका सख्ती से पालना करने और इसका रिव्यू करने के आधार पर छूट देने की बात कही थी. सरकार से लोकर प्रशासन तक सबको उम्मीद थी की लोगों पर प्रधानमंत्री के बताए गए सुझावों का असर होगा और लोग लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करेंगे. लेकिन जिले के सांगोद में लॉकडाउन 2.0 फ्लॉप साबित होता नजर आ रहा है.

कोटा सांगोद, कोटा न्यूज, सांगोद में लॉकडाउन का असर, kota news, kota sangod news, effect of lock down in kota
सांगोद में लॉकडाउन की उड़ रही हैं धज्जियां

लॉकडाउन के बावजूद लोग घरों में रहने के बजाय बाहर बाजारों में घूम रहे हैं. जिस कारण बाजारों में लोगों की भीड़ जमा हो रही है. वहीं दुकानदार भी नियम विरूद्ध दुकानें खोलकर लोगों की भीड़ बढ़ा रहे हैं. जिन जरूरी चीजों की दुकानें को प्रशासन ने खोलने की अनुमति दी थी, वो भी अपनी कमाई के फेर में लॉकडाउन की अव्हेलना कर रहे हैं. ऐसे में नियम तोडने वाले लोग न केवल अपना जीवन संकट में डाल रहे हैं, बल्कि दूसरों के जीवन पर भी खतरा बन रहे हैं.

कोटा सांगोद, कोटा न्यूज, सांगोद में लॉकडाउन का असर, kota news, kota sangod news, effect of lock down in kota
सांगोद में लॉकडाउन की उड़ रही हैं धज्जियाँ

पढ़ेंः REALITY CHECK: सरकारी मदद को तरस रहे प्रवासी श्रमिक, प्रशासन के सभी दावे अलवर में निकले झूठे

कुछ ऐसे ही हालत बैंकों के बाहर भी नजर आ रहे हैं. गली-मोहल्लों के साथ बैंकों में भी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिस तरह के हालात सांगोद बनें हुए हैं, उसे देख यहां 3 मई तक प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की रियायत मिलती नजर नहीं आ रही है.

सांगोद (कोटा). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रेल को लॉकडाउन की मियाद को आगे बढ़ते समय 20 अप्रेल तक इसका सख्ती से पालना करने और इसका रिव्यू करने के आधार पर छूट देने की बात कही थी. सरकार से लोकर प्रशासन तक सबको उम्मीद थी की लोगों पर प्रधानमंत्री के बताए गए सुझावों का असर होगा और लोग लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करेंगे. लेकिन जिले के सांगोद में लॉकडाउन 2.0 फ्लॉप साबित होता नजर आ रहा है.

कोटा सांगोद, कोटा न्यूज, सांगोद में लॉकडाउन का असर, kota news, kota sangod news, effect of lock down in kota
सांगोद में लॉकडाउन की उड़ रही हैं धज्जियां

लॉकडाउन के बावजूद लोग घरों में रहने के बजाय बाहर बाजारों में घूम रहे हैं. जिस कारण बाजारों में लोगों की भीड़ जमा हो रही है. वहीं दुकानदार भी नियम विरूद्ध दुकानें खोलकर लोगों की भीड़ बढ़ा रहे हैं. जिन जरूरी चीजों की दुकानें को प्रशासन ने खोलने की अनुमति दी थी, वो भी अपनी कमाई के फेर में लॉकडाउन की अव्हेलना कर रहे हैं. ऐसे में नियम तोडने वाले लोग न केवल अपना जीवन संकट में डाल रहे हैं, बल्कि दूसरों के जीवन पर भी खतरा बन रहे हैं.

कोटा सांगोद, कोटा न्यूज, सांगोद में लॉकडाउन का असर, kota news, kota sangod news, effect of lock down in kota
सांगोद में लॉकडाउन की उड़ रही हैं धज्जियाँ

पढ़ेंः REALITY CHECK: सरकारी मदद को तरस रहे प्रवासी श्रमिक, प्रशासन के सभी दावे अलवर में निकले झूठे

कुछ ऐसे ही हालत बैंकों के बाहर भी नजर आ रहे हैं. गली-मोहल्लों के साथ बैंकों में भी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिस तरह के हालात सांगोद बनें हुए हैं, उसे देख यहां 3 मई तक प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की रियायत मिलती नजर नहीं आ रही है.

Last Updated : May 24, 2020, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.