कोटा. जिले में बुधवार को सुबह से ही कोहरा छाया रहा. उसके बाद जब तेज धूप खिली तो कोहरा छंटा. इससे लोगों को सर्दी से राहत मिली. हालांकि शीतलहर और गलन से धूजणी छूटती रही. मौसम खुलने से तापमान में भी वृद्धि हुई है.
बताया जा रहा है कि शहर और कस्बे कोहरे के आगोश में रहे. सुबह से ही लोग गर्म कपड़ों में लिपट कर घरों में दुबके रहे. लोग अलाव जलाकर तापते नजर आए. स्कूल जाते बच्चे धूप में खड़े होकर बस का इंतजार करते नजर आए. ठंड का वजह से शाम के समय में भी बाजारों में जल्द ही सन्नाटा पसर जाता है. जानकारी के अनुसार अधिकतम तापमान 22 न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियन दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- कोटाः बस संचालकों के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन, कथित तौर पर गलत व्यवहार का आरोप
वहीं सर्दी लगातार बढ़ने से 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शाम होते ही सर्द हवाओं से गलन बढ़ रही है. विजिबिलिटी का स्तर 500 मीटर दर्ज किया गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने गुरुवार को कोटा में शीतलहर का पूर्वानुमान लगाया है.