ETV Bharat / state

कोटा में फिर पैंथर का आतंक, सामने आया वीडियो...दहशत में लोग - Panther in Kota

कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के नांता (Panther terror in Kota) इलाके से पैंथर के प्रवेश का वीडियो सामने आया है. जिसे एक शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में पैंथर खंडहरनुमा पड़े नांता महल की दीवार पर खड़ा नजर आया.

कोटा में फिर पैंथर का आतंक
कोटा में फिर पैंथर का आतंक
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 10:06 AM IST

Updated : Nov 18, 2022, 10:30 AM IST

कोटा. कोटा शहर में एक बार फिर पैंथर के Panther terror in Kota) प्रवेश से खौफ का माहौल कायम हो गया है. शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के नांता महल के पास पैंथर को देखा गया. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. पैंथर ने खंडहरनुमा पड़े नांता महल में कब्जा जमाया लिया है. वहीं, सामने आए वीडियो में पैंथर महल की दीवार पर खड़ा नजर आया. बताया गया कि पैंथर ने इस दौरान एक कुत्ते को अपना शिकार भी बनाया.

अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क के कमल प्रजापति ने बताया कि पैंथर बस्ती के बीच नांता में है, जहां बायोलॉजिकल पार्क के बुधराम और सुलेंद्र सैनी गए थे. गुरुवार को देर रात तक पैंथर को नहीं पकड़ा जा सका था. ऐसे में शुक्रवार की सुबह हम फिर से टीम के साथ मौके पर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिस नांता महल में पैंथर है, उसके आसपास घनी बस्ती है.

इसे भी पढ़ें - कोटा में पैंथर का आतंक...आंख-मिचौली कर रहे पैंथर से शहरवासी परेशान

वन्यजीव के हमले मे तीन जख्मी: दूसरी ओर स्टेशन इलाके के भदाना में एक महिला समेत तीन अन्य लोगों पर वन्यजीव के हमले का मामला सामने आया है. वन विभाग के अधिकारी प्राथमिक तौर पर इसे कबर बिज्जू मान रहे हैं. लाडपुरा रेंजर कुंदन सिंह ने बताया कि भदाना इलाके में सोगरिया स्टेशन के नजदीक एक कॉलोनी में महिला सहित तीन लोगों पर वन्यजीव का हमला हुआ है. लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किस जानवर ने लोगों पर हमला किया है.

उन्होंने कहा कि मौके पर टीम भेजी गई थी, लेकिन रात होने के कारण जानवर को नहीं पकड़ा जा सका. ऐसे में फिर से शुक्रवार को एक टीम को घटनास्थल पर भेजा जाएगा.

कोटा. कोटा शहर में एक बार फिर पैंथर के Panther terror in Kota) प्रवेश से खौफ का माहौल कायम हो गया है. शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के नांता महल के पास पैंथर को देखा गया. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. पैंथर ने खंडहरनुमा पड़े नांता महल में कब्जा जमाया लिया है. वहीं, सामने आए वीडियो में पैंथर महल की दीवार पर खड़ा नजर आया. बताया गया कि पैंथर ने इस दौरान एक कुत्ते को अपना शिकार भी बनाया.

अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क के कमल प्रजापति ने बताया कि पैंथर बस्ती के बीच नांता में है, जहां बायोलॉजिकल पार्क के बुधराम और सुलेंद्र सैनी गए थे. गुरुवार को देर रात तक पैंथर को नहीं पकड़ा जा सका था. ऐसे में शुक्रवार की सुबह हम फिर से टीम के साथ मौके पर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिस नांता महल में पैंथर है, उसके आसपास घनी बस्ती है.

इसे भी पढ़ें - कोटा में पैंथर का आतंक...आंख-मिचौली कर रहे पैंथर से शहरवासी परेशान

वन्यजीव के हमले मे तीन जख्मी: दूसरी ओर स्टेशन इलाके के भदाना में एक महिला समेत तीन अन्य लोगों पर वन्यजीव के हमले का मामला सामने आया है. वन विभाग के अधिकारी प्राथमिक तौर पर इसे कबर बिज्जू मान रहे हैं. लाडपुरा रेंजर कुंदन सिंह ने बताया कि भदाना इलाके में सोगरिया स्टेशन के नजदीक एक कॉलोनी में महिला सहित तीन लोगों पर वन्यजीव का हमला हुआ है. लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किस जानवर ने लोगों पर हमला किया है.

उन्होंने कहा कि मौके पर टीम भेजी गई थी, लेकिन रात होने के कारण जानवर को नहीं पकड़ा जा सका. ऐसे में फिर से शुक्रवार को एक टीम को घटनास्थल पर भेजा जाएगा.

Last Updated : Nov 18, 2022, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.