कोटा. ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग के राउंड-2 को लेकर एम्स दिल्ली ने नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें एम्स दिल्ली व जम्मू के एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है.
काउंसलिंग राउंड-2 से आवंटित एम्स-दिल्ली व जम्मू की एमबीबीएस सीट को रिपोर्ट व ज्वाइन कर प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स एमबीबीएस पूरी होने पर ही वापस किए (Original docs not to return till MBBS) जाएंगे. ऐसे में संभावना है कि दिल्ली और जम्मू एम्स के बाद अब देशभर के सभी एम्स में इस तरह का नियम लागू किया जा सकता है. साथ ही सेंट्रल के जितने भी संस्थान हैं, वहां भी यह नियम लागू हो सकता है. जिनमें जिप्मेर और अन्य मेडिकल संस्थान शामिल हैं.
पढ़ें: NEET UG 2022: राजस्थान स्टेट एमबीबीएस व बीडीएस काउंसलिंग के राउंड-2 का नया शेड्यूल जारी
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एम्स दिल्ली देश में प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किसी और विकल्प पर विचार करने की आवश्यकता नहीं पड़ती, लेकिन एम्स जम्मू की स्थिति ऐसी नहीं है. ऐसे में विद्यार्थियों को हिदायत दी जाती है कि वे एम्स जम्मू में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने से पहले अन्य उपलब्ध विकल्पों पर विचार कर लें. क्योंकि एक बार प्रवेश के लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट डिपॉजिट करने के बाद यदि विद्यार्थी को इस दौरान किसी अन्य मेडिकल संस्थान में प्रवेश के लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी, तो नियमानुसार नहीं मिलेंगे. ऐसी स्थिति में विद्यार्थी एम्स जम्मू की प्रवेश प्रक्रिया को बीच में छोड़कर अन्य मेडिकल संस्थान में प्रवेश प्राप्त नहीं कर पाएंगे.