ETV Bharat / state

कोटा रेलवे स्टेशन उड़ी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां, प्रधानमंत्री तक पहुंचा मामला - कोटा रेलवे स्टेशन

रविवार को नीट 2020 की परीक्षा थी. इसको लेकर कोटा रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी. जिससे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गई. वहीं कुछ छात्रों ने स्टेशन की अव्यवस्थाओं को लेकर पीएम मोदी और रेल मंत्री को ट्वीट कर दिया.

Kota railway station, नीट 2020
कोटा रेलवे स्टेशन पर उमड़ी छात्रों की भारी भीड़
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 7:42 AM IST

कोटा. रविवार को नीट परीक्षार्थियों की भारी भीड़ कोटा रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली. इसके चलते स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गई. वहीं यात्रियों ने रेलवे पर फैली अव्यवस्था की शिकायत प्रधानमंत्री तक कर दी.

कोटा रेलवे स्टेशन पर उमड़ी छात्रों की भारी भीड़

कोटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार और रविवार को नीट परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की भारी भीड़ रही. इसके चलते स्टेशन पर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. प्रर्याप्त स्टाफ नहीं होने से स्टेशन की व्यवस्थाएं चरमरा गई. हालांकि, मामला सामने आने के बाद स्टाफ बढ़ाकर रविवार को व्यस्थाओं में सुधार किया गया. ट्रेन संचालन के बाद स्टेशन पर इतनी भारी भीड़ पहली बार देखी गई है. वहीं यात्रियों ने मामले की शिकायत प्रधानमंत्री तक भी पहुंचा दी. सबसे ज्यादा भीड़ निजामुद्दीन से कोटा आने वाली जनशताब्दी ट्रेन में नजर आई. रविवार को इस ट्रेन से करीब 1250 यात्री कोटा पहुंचे.

यह भी पढ़ें. कोटा में संपन्न हुई NEET 2020 की परीक्षा, 18 हजार छात्र हुए शामिल

इससे पहले शनिवार को इस ट्रेन से परीक्षार्थियों सहित करीब 1500 यात्री कोटा उतरे थे. भारी यात्रियों के चलते प्लेटफार्म पर यात्रियों की लाइनें नहीं लग सकी. जांच के लिए बिना लाइनों के ही यात्री एक-दूसरे से सटे खड़े नजर आए. कोटा स्टेशन पर भीड़ के सामने सारी व्यवस्था चरमराई नजर आई.

Kota railway station, नीट 2020
रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़

राजस्थान से आए यात्रियों को बिना जांच के ही स्टेशन से बाहर निकाल दिया गया. स्टेशन पर केवल दिल्ली, बल्लभगढ़ और मथुरा से आने वाले यात्रियों की ही जांच की गई. जांच के लिए यात्रियों को करीब दो घंटे तक खड़े रहना पड़ा. यही हाल जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन का रहा. इस ट्रेन से भी बड़ी संख्या में यात्री कोटा पहुंचे. इन्हें भी बाहर निकलने के लिए करीब दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा.

नहीं था पर्याप्त स्टाफ

यात्रियों ने बताया कि भीड़ को संभालने के लिए स्टेशन पर प्रर्याप्त स्टाफ नहीं था. बाहर निकलने वाले एक मात्र गेट पर RPF की एक महिला तैनात थी. इस महिला से भारी भीड़ नहीं संभल सकी. इसके अलावा कोई अधिकारी भी स्टेशन पर नहीं था. जांच के लिए भी यात्रियों की संख्या के अनुपात में पर्याप्त स्टाफ नहीं लगाया गया था. इसके चलते जांच में अधिक समय लग रहा था. यात्रियों ने बताया कि रेलवे के पास आने वाले यात्रियों की संख्या पहले ही पहुंच जाती है. इसके बाद भी स्टेशन पर प्रर्याप्त इंतजाम नजर नहीं आए.

रेल मंत्री और पीएम तक पहुंचा मामला

स्टेशन पर पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण भारी भीड़ से उड़ी सोशल डिस्टेसिंग का मामला रेल मंत्री तक पहुंच गया है. अव्यस्थाओं से नाराज परीक्षार्थियों ने ट्वीट कर पूरे मामले से प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी, रेलमंत्री पीयूष गोयल और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित मीडिया कर्मी को भी अवगत कराया. परीक्षार्थियों ने ट्वीट पर एक वीडियो भी अपलोड किया है. इस वीडियों में भारी संख्या में यात्री एक-दूसरे से सटे हुए खड़े नजर आ रहे हैं.

व्यवस्थाओं में किया सुधार

इस मामले की शिकायत मिलने पर प्रशासन ने रविवार को व्यवस्थाओं में सुधार का दावा किया है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को स्टेशन पर आरपीएफ जवानों की संख्या बढ़ाई गई है. आरपीएफ ने यात्रियों को लाइन में खड़ा किया. अधिकारियों को भी मौके पर रहने के निर्देश दिए गए. इसके चलते रविवार को स्टेशन पर व्यवस्थाएं दुरुस्त नजर आई.

यह भी पढ़ें. वेतन कटौती से शिक्षकों मे आक्रोश, कहा- हमारा वेतन काटकर विधायक मंत्रियों को दी जा रही सुविधा

इससे शनिवार की तरह बाहर निकलने के लिए यात्रियों में धक्कामुक्की जैसा माहौल नहीं रहा. सभी यात्री जांच करवाकर आराम से बाहर निकल सके.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिलने के बाद व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है. यात्रियों की सुविधाओं और कोरोना नियमों की पालना के लिए स्टेशन पर भीड़ के समय पर्याप्त स्टाफ लगाया गया है.

कोटा. रविवार को नीट परीक्षार्थियों की भारी भीड़ कोटा रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली. इसके चलते स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गई. वहीं यात्रियों ने रेलवे पर फैली अव्यवस्था की शिकायत प्रधानमंत्री तक कर दी.

कोटा रेलवे स्टेशन पर उमड़ी छात्रों की भारी भीड़

कोटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार और रविवार को नीट परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की भारी भीड़ रही. इसके चलते स्टेशन पर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. प्रर्याप्त स्टाफ नहीं होने से स्टेशन की व्यवस्थाएं चरमरा गई. हालांकि, मामला सामने आने के बाद स्टाफ बढ़ाकर रविवार को व्यस्थाओं में सुधार किया गया. ट्रेन संचालन के बाद स्टेशन पर इतनी भारी भीड़ पहली बार देखी गई है. वहीं यात्रियों ने मामले की शिकायत प्रधानमंत्री तक भी पहुंचा दी. सबसे ज्यादा भीड़ निजामुद्दीन से कोटा आने वाली जनशताब्दी ट्रेन में नजर आई. रविवार को इस ट्रेन से करीब 1250 यात्री कोटा पहुंचे.

यह भी पढ़ें. कोटा में संपन्न हुई NEET 2020 की परीक्षा, 18 हजार छात्र हुए शामिल

इससे पहले शनिवार को इस ट्रेन से परीक्षार्थियों सहित करीब 1500 यात्री कोटा उतरे थे. भारी यात्रियों के चलते प्लेटफार्म पर यात्रियों की लाइनें नहीं लग सकी. जांच के लिए बिना लाइनों के ही यात्री एक-दूसरे से सटे खड़े नजर आए. कोटा स्टेशन पर भीड़ के सामने सारी व्यवस्था चरमराई नजर आई.

Kota railway station, नीट 2020
रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़

राजस्थान से आए यात्रियों को बिना जांच के ही स्टेशन से बाहर निकाल दिया गया. स्टेशन पर केवल दिल्ली, बल्लभगढ़ और मथुरा से आने वाले यात्रियों की ही जांच की गई. जांच के लिए यात्रियों को करीब दो घंटे तक खड़े रहना पड़ा. यही हाल जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन का रहा. इस ट्रेन से भी बड़ी संख्या में यात्री कोटा पहुंचे. इन्हें भी बाहर निकलने के लिए करीब दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा.

नहीं था पर्याप्त स्टाफ

यात्रियों ने बताया कि भीड़ को संभालने के लिए स्टेशन पर प्रर्याप्त स्टाफ नहीं था. बाहर निकलने वाले एक मात्र गेट पर RPF की एक महिला तैनात थी. इस महिला से भारी भीड़ नहीं संभल सकी. इसके अलावा कोई अधिकारी भी स्टेशन पर नहीं था. जांच के लिए भी यात्रियों की संख्या के अनुपात में पर्याप्त स्टाफ नहीं लगाया गया था. इसके चलते जांच में अधिक समय लग रहा था. यात्रियों ने बताया कि रेलवे के पास आने वाले यात्रियों की संख्या पहले ही पहुंच जाती है. इसके बाद भी स्टेशन पर प्रर्याप्त इंतजाम नजर नहीं आए.

रेल मंत्री और पीएम तक पहुंचा मामला

स्टेशन पर पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण भारी भीड़ से उड़ी सोशल डिस्टेसिंग का मामला रेल मंत्री तक पहुंच गया है. अव्यस्थाओं से नाराज परीक्षार्थियों ने ट्वीट कर पूरे मामले से प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी, रेलमंत्री पीयूष गोयल और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित मीडिया कर्मी को भी अवगत कराया. परीक्षार्थियों ने ट्वीट पर एक वीडियो भी अपलोड किया है. इस वीडियों में भारी संख्या में यात्री एक-दूसरे से सटे हुए खड़े नजर आ रहे हैं.

व्यवस्थाओं में किया सुधार

इस मामले की शिकायत मिलने पर प्रशासन ने रविवार को व्यवस्थाओं में सुधार का दावा किया है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को स्टेशन पर आरपीएफ जवानों की संख्या बढ़ाई गई है. आरपीएफ ने यात्रियों को लाइन में खड़ा किया. अधिकारियों को भी मौके पर रहने के निर्देश दिए गए. इसके चलते रविवार को स्टेशन पर व्यवस्थाएं दुरुस्त नजर आई.

यह भी पढ़ें. वेतन कटौती से शिक्षकों मे आक्रोश, कहा- हमारा वेतन काटकर विधायक मंत्रियों को दी जा रही सुविधा

इससे शनिवार की तरह बाहर निकलने के लिए यात्रियों में धक्कामुक्की जैसा माहौल नहीं रहा. सभी यात्री जांच करवाकर आराम से बाहर निकल सके.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिलने के बाद व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है. यात्रियों की सुविधाओं और कोरोना नियमों की पालना के लिए स्टेशन पर भीड़ के समय पर्याप्त स्टाफ लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.