ETV Bharat / state

कोटा: नगर पालिका बोर्ड बैठक में उठा नवीन बस स्टैंड का मुद्दा, पीपल्दा विधायक ने रख दी शर्त

कोटा के इटावा नगर पालिका बोर्ड की बैठक का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन धर्मेंद्र आर्य ने की. इसमें बस के ठहराव के मुद्दे पर बात की गई. इस बैठक के मुख्य अतिथि विधायक रामनारायण मीणा रहे.

नगर पालिका बोर्ड की बैठक का हुआ आयोजन
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 7:06 PM IST

कोटा. जिले की इटावा नगर पालिका में चेयरमैन धर्मेंद्र आर्य की अध्यक्षता में पालिका बोर्ड की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा मौजूद रहे. इस बैठक में नगर में सफाई व्यवस्था के रूप में शुल्क लेने, जमीनों का आवंटन करने और लोगों की भूमि के नामांतरण खोलने को लेकर चर्चा की गई.

नगर पालिका बोर्ड की बैठक का हुआ आयोजन

इस दौरान बैठक में नगर के नवीन बस स्टैण्ड पर बसों के ठहराव का भी मुद्दा उठाया गया. इस पर विधायक ने साफ कहा कि पहले पार्षद यह तय करें कि बसें बस स्टैण्ड पर ठहरानी है या नगर में लानी है. क्योंकि अगर बस स्टैण्ड पर बसें ठहरेगी तो बाइपास मार्ग से बसों का संचालन होगा, जिससे नगर के अंदर बसें नही आएंगी. ये दोहरी करण की बाते नहीं चलेगी.

पढ़ें- राम मंदिर के फैसले पर पूर्व विधायक राजावत बोले- यह किसी की हार जीत का फैसला नहीं

इस दौरान एसडीएम रामावतार बरनाला, कोटा ग्रामीण स्पेशल टीम के डीएसपी दीपक, बीडीओ गोपाललाल, पूर्व विधायक प्रभुलाल महावर, नगर पालिका वाइस चेयरमैन भरत पारेता सहित नगर पालिका के वार्ड पार्षद गण मौजूद रहे.

कोटा. जिले की इटावा नगर पालिका में चेयरमैन धर्मेंद्र आर्य की अध्यक्षता में पालिका बोर्ड की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा मौजूद रहे. इस बैठक में नगर में सफाई व्यवस्था के रूप में शुल्क लेने, जमीनों का आवंटन करने और लोगों की भूमि के नामांतरण खोलने को लेकर चर्चा की गई.

नगर पालिका बोर्ड की बैठक का हुआ आयोजन

इस दौरान बैठक में नगर के नवीन बस स्टैण्ड पर बसों के ठहराव का भी मुद्दा उठाया गया. इस पर विधायक ने साफ कहा कि पहले पार्षद यह तय करें कि बसें बस स्टैण्ड पर ठहरानी है या नगर में लानी है. क्योंकि अगर बस स्टैण्ड पर बसें ठहरेगी तो बाइपास मार्ग से बसों का संचालन होगा, जिससे नगर के अंदर बसें नही आएंगी. ये दोहरी करण की बाते नहीं चलेगी.

पढ़ें- राम मंदिर के फैसले पर पूर्व विधायक राजावत बोले- यह किसी की हार जीत का फैसला नहीं

इस दौरान एसडीएम रामावतार बरनाला, कोटा ग्रामीण स्पेशल टीम के डीएसपी दीपक, बीडीओ गोपाललाल, पूर्व विधायक प्रभुलाल महावर, नगर पालिका वाइस चेयरमैन भरत पारेता सहित नगर पालिका के वार्ड पार्षद गण मौजूद रहे.

Intro:नगरपालिका बोर्ड की बैठक का हुआ आयोजन
विधायक रामनारायण मीणा ने की शिरकत
नगर में बसों के नवीन बसस्टेंड पर ठहराव को लेकर बोले विधायक
पहले आप तय करे बसस्टेंड पर बसे ठहरानी है या नगर में लानी है
अगर बसस्टेंड पर होगा बसों का ठहराव तो बायपास मार्ग का होगा उपयोगBody:इटावा कोटा

कोटा जिले की इटावा नगर पालिका में पालिका बोर्ड की बैठक चैयरमेन धर्मेंद्र आर्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई जबकि बैठक के मुख्यातिथि पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा रहे इस दौरान बैठक में नगर में सफाई व्यवस्था के रूप में शुल्क लेने जमीनों का आवंटन करने व लोगो की भूमि के नामांतरण खोलने को लेकर चर्चा की गई इस दौरान बैठक में नगर के नवीन बसस्टेंड पर बसों के ठहराव का भी मुद्दा उठाया गया जिस पर विधायक ने साफ कहा कि पहले पार्षद यह तय करे कि बसे बसस्टेंड पर ठहरानी है या नगर में लानी है क्योंकि अगर बसस्टेंड पर बसे ठहरेगी तो बायपास मार्ग से बसों का संचालन होगा नगर के अंदर बसें नही आएंगी दोहरी करण की बाते नही चलेगी इस दौरान एसडीएम रामावतार बरनाला,व नगरपालिका के वार्ड पार्षद गण मौजूद रहे वही इसके बाद नगर में नवनिर्मित अम्बेडकर भवन का विधायक रामनारायण मीणा ने लोकार्पण किया और नगर के विकास को लेकर सबको मिलकर कार्य करने की बात कही इस दौरान एसडीएम रामावतार बरनाला,कोटा ग्रामीण स्पेशल टीम के डीएसपी दीपक बीडीओ गोपाललाल, पूर्व विधायक प्रभुलाल महावर,नगरपालिका वाइस चेयरमैन भरत पारेता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेConclusion:रामनारायण मीणा विधायक पीपल्दा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.