कोटा. जिले की इटावा नगर पालिका में चेयरमैन धर्मेंद्र आर्य की अध्यक्षता में पालिका बोर्ड की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा मौजूद रहे. इस बैठक में नगर में सफाई व्यवस्था के रूप में शुल्क लेने, जमीनों का आवंटन करने और लोगों की भूमि के नामांतरण खोलने को लेकर चर्चा की गई.
इस दौरान बैठक में नगर के नवीन बस स्टैण्ड पर बसों के ठहराव का भी मुद्दा उठाया गया. इस पर विधायक ने साफ कहा कि पहले पार्षद यह तय करें कि बसें बस स्टैण्ड पर ठहरानी है या नगर में लानी है. क्योंकि अगर बस स्टैण्ड पर बसें ठहरेगी तो बाइपास मार्ग से बसों का संचालन होगा, जिससे नगर के अंदर बसें नही आएंगी. ये दोहरी करण की बाते नहीं चलेगी.
पढ़ें- राम मंदिर के फैसले पर पूर्व विधायक राजावत बोले- यह किसी की हार जीत का फैसला नहीं
इस दौरान एसडीएम रामावतार बरनाला, कोटा ग्रामीण स्पेशल टीम के डीएसपी दीपक, बीडीओ गोपाललाल, पूर्व विधायक प्रभुलाल महावर, नगर पालिका वाइस चेयरमैन भरत पारेता सहित नगर पालिका के वार्ड पार्षद गण मौजूद रहे.