कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2023) के आवेदन में सुधार करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार से करेक्शन विंडो ओपन कर दिया है. अभ्यर्थी 10 अप्रैल तक आवेदन में बदलाव कर सकते हैं. नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 अप्रैल को समाप्त हो चुकी है. परीक्षा का आयोजन 7 मई को होगा.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि शनिवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें 10 अप्रैल को रात 11 बजकर 50 मिनट तक त्रुटि सुधार का समय दिया है, इसके बाद किसी तरह का सुधार करने की अनुमति नहीं दी है. करेक्शन का शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करना होगा. यह क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से होगा. एजुकेशन एक्सपर्ट बताया कि नीट यूजी 2023 की परीक्षा के लिए करीब 21 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया है और करीब 20 फीसदी यानी करीब साढ़े 4 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन में गलतियां की हैं.
पढ़ें. NEET UG 2023: इतिहास में सबसे ज्यादा 21 लाख से ज्यादा किए गए आवेदन, बढ़ गया कंपटिशन
इनमें नहीं कर सकेंगे बदलाव : देव शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी अपने मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, स्थाई और वर्तमान पते में कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे. जिन अभ्यर्थियों का आवेदन आधार के जरिए वेरीफाई किया गया है, वे अपने नाम, जन्मतिथि और लिंग में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे. यह अभ्यर्थी अपने माता या पिता में से एक नाम को करेक्ट कर सकेंगे. हालांकि जिन अभ्यर्थियों का आधार वेरीफाई नहीं हुआ है. वह अपना, पिता या माता में से किसी एक में सुधार कर सकेंगे. साथ ही वो अपने लिंग और जन्मतिथि में भी बदलाव कर सकेंगे.
इनमें कर सकेंगे बदलाव : देव शर्मा ने बताया कि आधार वेरीफाई और आधार नॉन वेरीफाई अभ्यर्थी अपनी कैटेगरी में बदलाव कर सकेंगे. जिन कैटेगरी में सर्टिफिकेट की जरूरत है, उन्हें सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होगा. साथ ही अभ्यर्थी सब-कैटेगिरी जैसे पर्सन विद डिसेबिलिटी (PWD) में भी बदलाव कर सकेंगे, इसके लिए भी सर्टिफिकेट देना होगा. अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर और माध्यम में भी बदलाव कर सकेंगे. साथ ही दसवीं और बारहवीं के क्वालिफिकेशन में भी बदलाव कर सकेंगे.