कोटा: जिस नीट रिजल्ट (Neet Result) का इंतजार परीक्षार्थी शिद्दत से कर रहे थे अब उसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. सोशल मीडिया पर मीम्स का सिलसिला चल पड़ा है. अपना गुबार और अपनी बात, छात्र निराले अंदाज में जाहिर कर रहे हैं. दर्द, गुस्सा और Confusion का अंदाज ट्रेंड कर रहा है.
दरअसल, देश के सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2021 में करीब 16 लाख से अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. इसके प्रोविजनल आंसर की भी जारी हो गई थी. साथ ही उन पर आपत्ति भी दर्ज कराने की समय सीमा भी 18 अक्टूबर को निकल चुकी है. जिसके बाद ही विद्यार्थी आशा कर रहे थे कि एक-दो दिन में ही उनका परीक्षा परिणाम आ जाएगा लेकिन आज 22 अक्टूबर तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है.
NTA का नया सर्कुलर
साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अब एक और नया सर्कुलर जारी कर दिया. जिसके बाद से नीट यूजी 2021 के रिजल्ट को लेकर यह तय हो गया है कि वह 26 अक्टूबर के बाद ही घोषित किया जाएगा. इसके साथ ही महाराष्ट्र हाईकोर्ट ने भी 2 विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करने के निर्देश नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को दिए हैं. इसके अनुपालन के बाद ही अब रिजल्ट घोषित किया जा सकेगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नए सर्कुलर के बाद ही 16 लाख से ज्यादा विद्यार्थी मायूस जरूर हुए हैं. क्योंकि उन्हें परिणाम का इंतजार करना होगा.कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नए सर्कुलर के अनुसार नीट यूजी 2021 के सेकंड फेज ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए विद्यार्थियों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक और मौका दिया है. जिसके तहत अवैध 26 अक्टूबर तक त्रुटि सुधार कर सकेंगे. इसमें जेंडर, नेशनलिटी, ईमेल एड्रेस, कैटेगरी सब-कैटेगरी और सेकंड फेज की डिटेल में आवश्यक सुधार कर पाएंगे.
...और दो छात्रों के लिए हाईकोर्ट का आदेश
आपको बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) को 2 अभ्यर्थियों के लिए नीट परीक्षा दोबारा आयोजित करने के निर्देश दिए थे. क्योंकि उन दोनों विद्यार्थियों की मिस मैचिंग टेक्स्ट बुकलेट और आंसर की (Answer Key) मिल गए थे. इन विद्यार्थियों में वैष्णवी भोपाले और अभिषेक कापसे हैं.
इन दोनों ने ही हाई कोर्ट(High Court) में याचिका दाखिल की थी. जिसमें बताया था कि यह महाराष्ट्र के सोलापुर के श्री स्वामीनारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में नीट परीक्षा (Neet) के लिए उपस्थित हुए थे. दोनों को बेमेल टेक्स्ट बुकलेट और ओएमआर सीट मिली थी. दोनों ने बार शिकायत की थी, लेकिन कोई एक्शन उन पर नहीं लिया गया. इसके बाद उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था.