रामगंजमंडी (कोटा). जिले की रामगंजमंडी में मंगलवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गई. जिसमें शहर के पन्नालाल चौराहे पर RTO और पुलिस की ओर से चौराहे पर जागरूकता बैनर लगाए गए. इस दौरान पुलिस जवानों ने हाथो में तख्तियां लेकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया.
वहीं, आमतौर पर सड़क सुरक्षा सप्ताह होता था, लेकिन इस वर्ष सरकार ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान एक माह का चलाया है. जिसमे पुलिस जवानों की ओर से शहर के विभिन्न चौराहे पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने के लिए चालान काटे जाएंगे, साथ ही इस अभियान में मास्क लगाने के लिए भी जागरूक किया गया.
पढ़ें- झालावाड़: कोटा रेंज आईजी ने हेल्थ चेकअप कैंप का उद्धघाटन, पुलिस कर्मियों की होगी जांच
वहीं, पुलिस की ओर से शहर में आने-जाने वाले वाहनों को रोक कर उनके हाथों में फूल देकर सड़क पर वाहन चलाने के नियमों की जानकारियां दी गई. वहीं, बाइक चालकों को हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने की हिदायत दी गई. जबकि कार चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के लिये पाबंद किया गया.
सांगोद में प्रशासन ने खेल मैदान की भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त...
कोटा के सांगोद में मंगलवार को पुलिस प्रशासन की ओर से देवलीमांझी पंचायत में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान प्रशासन ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवलीमांझी की पांच बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया.