ETV Bharat / state

कोटा: पत्नी के चरित्र पर शक के चलते हत्यारा बना पति, गिरफ्तार - पत्नी की हत्या

कोटा जिले के रामगंजमंडी में पति ने चरित्र पर शक के चलते पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Wife murdered due to doubt over character,  Wife murdered in Kota,  Husband murdered his wife,
पत्नी की चरित्र पर शक के चलते की हत्या, पति गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 8:34 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या की और पकड़े जाने के डर से फरार हो गया. घटना कोटा जिले के रामगंजमंडी की है. जहां एक युवक ने चरित्र पर शक के चलते अपनी पत्नी की रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी की रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी

वारदात की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला हत्या का लगा. महिला का पति मौके से फरार था. महिला के भाई ने पुलिस में हत्या का केस दर्ज कराया. पुलिस की टीमों ने रात भर आरोपी पति की तलाश में जगह-2 दबिश दी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली.

पढ़ें: सवाई माधोपुर: विदाई के बाद सुसराल जा रही दुल्हन ने लगाई पुल से 'मौत' की छलांग

पुलिस ने सादी वर्दी में कुछ पुलिसवाले आरोपी के गांव में भी तैनात कर रखे थे. जैसे ही आरोपी पति गांव में पहुंचा तो गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. जिसके चलते उसने रस्सी से गला घोंट कर अपनी पत्नी को मार डाला. और फिर पकड़े जाने के डर से भाग गया. महिला के माता-पिता ने आरोपी पति पर संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी भागीरथ शराब पीता था और हमारी बेटी के साथ मारपीट करता था. अब वो खुद को बचाने के लिए हमारी बेटी के चरित्र पर लांझन लगा रहा है. हम चाहते है कि हमारी बेटी के हत्यारे को सख्त सजा मिले.

रामगंजमंडी (कोटा). एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या की और पकड़े जाने के डर से फरार हो गया. घटना कोटा जिले के रामगंजमंडी की है. जहां एक युवक ने चरित्र पर शक के चलते अपनी पत्नी की रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी की रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी

वारदात की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला हत्या का लगा. महिला का पति मौके से फरार था. महिला के भाई ने पुलिस में हत्या का केस दर्ज कराया. पुलिस की टीमों ने रात भर आरोपी पति की तलाश में जगह-2 दबिश दी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली.

पढ़ें: सवाई माधोपुर: विदाई के बाद सुसराल जा रही दुल्हन ने लगाई पुल से 'मौत' की छलांग

पुलिस ने सादी वर्दी में कुछ पुलिसवाले आरोपी के गांव में भी तैनात कर रखे थे. जैसे ही आरोपी पति गांव में पहुंचा तो गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. जिसके चलते उसने रस्सी से गला घोंट कर अपनी पत्नी को मार डाला. और फिर पकड़े जाने के डर से भाग गया. महिला के माता-पिता ने आरोपी पति पर संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी भागीरथ शराब पीता था और हमारी बेटी के साथ मारपीट करता था. अब वो खुद को बचाने के लिए हमारी बेटी के चरित्र पर लांझन लगा रहा है. हम चाहते है कि हमारी बेटी के हत्यारे को सख्त सजा मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.