सांगोद (कोटा). सांगोद में उजाड़ नदी पर 2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रिवरफ्रंट निर्माण के पूर्व गुरुवार को नगर पालिका ने निर्माण स्थल पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की. भारी पुलिस लवाजमे के साथ मौके पर पहुंचे नगर पालिका अधिकारियों ने बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की.
सांगोद में राज्य सरकार ने बजट घोषणा में उजाड़ नदी पर रिवरफ्रंट निर्माण की स्वीकृति दी थी. नदी पर बनने वाला रिवरफ्रंट शहर से 2 किलोमीटर दूर छांटा की पुलिया एनीकट के पास बनेगा. करीब 58 बीघा भूमि पर बनने वाले रिवरफ्रंट में गार्डन, बच्चों के मनोरंजन के साधन, नदी में वोटिंग, केंटीन, पार्किंग व हरियाली विकसित की जाएगी. इससे लोगों की बरसों पुरानी गार्डन निर्माण की मांग पूरी होगी तो वहीं नदी का सौन्दर्यकरण भी होगा.
पढ़ें: जयपुर: चाकसू में BJP स्थापना दिवस पर 'परिंडे बांधों अभियान' की हुई शुरुआत
जानकारी के अनुसार जहां रिवरफ्रंट बनना प्रस्तावित है. वहां बड़ी तादाद में अतिक्रमण हो रहा है. चारागाह जमीन पर आसपास के किसान अतिक्रमण कर बरसो से खेती करते आ रहे हैं. गत दिनों सांगोद पहुंचे कोटा नगर निगम के अधिकारियों ने भी मौका मुआयना कर पहले अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन खेतों में फसलें होने से किसानों की मांग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं हुई. अब फसलें कटने के बाद गुरुवार को नगर पालिका का दस्ता पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचा और अतिक्रमण चिन्हित कर बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. किसानों ने भी कार्रवाई का कोई विरोध नहीं किया.