कोटा. छात्र संघ चुनाव में अलग-अलग रंग देखने को मिला. कोटा के गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में 4 बच्चों की मां सरोज कुमारी छात्र संघ चुनाव में मतदान करने पहुंची. वह बड़े उत्साह से मतदान करने के लिए कॉलेज में पहुंची. उनका कहना है कि वह पढ़ी-लिखी नहीं थी. ऐसे में उनके बच्चों ने ही प्रेरित किया, तब उन्होंने पिछले साल 12वीं परीक्षा पास की है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने बेटे के साथ ही परीक्षा दी थी.
सरोज ने कहा कि अब की बार उन्होंने रेगुलर एडमिशन कोटा गवर्नमेंट कॉलेज में लिया है. उनकी उम्र 43 साल है. जबकि उनके बच्चे उनसे कई ज्यादा पढ़ गए हैं. उनकी दो बेटियां कर चुकी है और एक बेटा पॉलिटेक्निकल कर रहा है वही दूसरा छोटा बच्चा पड़ रहा है.
पढ़ें- कोटा विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव स्थगित, ये है मामला
सरोज ने बताया कि उनका पीहर श्रीराम नगर डीसीएम में है. जबकि उनका ससुराल प्रेम नगर में है. जब वह छोटी थी, तब उनके पढ़ाई में रुचि नहीं थी. लेकिन उनके बच्चों को पढ़ता देख पढ़ाई में रुचि हुई और बच्चों ने कहा कि मम्मी हम सब पढ़ गए हैं. अब आप भी पढ़ाई करें. ऐसे में मैंने बच्चों से प्रेरणा लेकर पढ़ाई शुरू की है.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019 : RU में अध्यक्ष और महासचिव पर त्रिकोणीय मुकाबला
मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुझे अब सरकारी नौकरी तो नहीं मिल पाएगी. लेकिन प्राइवेट जॉब करना चाहती हूं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने नगरीय निकाय से लेकर लोकसभा चुनाव तक में कई बार वोट किए हैं, लेकिन वह पहली बार स्टूडेंट यूनियन का वोट करने पहुंची है.