कोटा. जिले में कोरोना संक्रमण सितंबर माह में काफी तेजी से फैला था. उसके बाद मरीजों की संख्या में काफी कमी आई. मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में तो केवल 120 मरीज ही भर्ती थे, वहीं 200 मरीज होम आइसोलेशन में थे. लेकिन नगर निगम चुनाव ने कोविड-19 के संक्रमण में जान फूंक दी है. अब लगातार 100 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.
दिवाली के त्यौहार में भी कोरोना गाइड लाइन का जमकर उल्लंघन किया गया. जिसके बाद तो अब कोटा जिले में 150 से भी ज्यादा मरीज में रोज सामने आने लगे हैं. आने वाले दिनों में शादी ब्याह का सीजन शुरू होने वाला है. चिकित्सकों की मानें तो इस दौरान मरीजों की संख्या और तेजी से बढ़ेगी. बीते 8 दिनों में भी 852 मरीज सामने आ चुके हैं. यह असर नगर निगम चुनाव का है.
पांच गुना बढ़े कोरोना मरीज...
मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल जहां पर केवल कोविड-19 के पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों को ही रखा जा रहा है. उनमें से 12 लोगों की मौत भी हुई है, लेकिन सरकारी आंकड़े के अनुसार केवल 4 लोगों को ही कोविड-19 से संक्रमित मानते हुए उनकी मौत मानी गई है. मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील का कहना है कि तीन-चार दिन पहले की बात की जाए 10 से 12 मरीज ही रोज आ रहे थे, यह नगर निगम चुनाव का इंपैक्ट आ गया है. हमारे पास एक ही दिन में 150 मरीज भर्ती हो गए हैं.
चुनाव के बाद दिवाली पर भी हुई लापरवाही...
नगर निगम के चुनाव के तुरंत बाद ही दिवाली का त्यौहार आ गया. जिसमें लोग बाजार में खरीदारी करने निकले थे, काफी भीड़ बाजारों में थी. ट्रैफिक जाम से लेकर सभी समस्याएं भी हुई इससे भी कोविड-19 का संक्रमण बढ़ा है.
कई नेता कोरोना की चपेट में...
कोटा जिले में टिकट वितरण से लेकर चुनाव प्रचार का जिम्मा संभालने के लिए जयपुर से वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इनमें चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी व पूर्व मंत्री व राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी कोविड-19 पॉजिटिव आ गए थे. इसके बाद कोटा जिले के कई भाजपा नेता भी पॉजिटिव आए थे. जिनमें पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल भी शामिल है. जिलाध्यक्ष रामबाबू सोनी और विधायक कल्पना देवी भी क्वॉरेंटाइन हो गए थे, बाद में कोटा के ही विधायक और जयपुर में नगर निगम चुनाव की कमान संभाल रहे मदन दिलावर भी कोविड-19 पॉजिटिव आए थे।
फैक्ट्स - कोटा में अब तक 12507 मरीज, 153 की मौत. 11970 मरीज हुए हैं कोविड-19 से स्वस्थ. नबम्बर माह में 16 दिन में ही 1331 मरीज सामने आए. जबकि अक्टूबर माह में पूरे 31 दिनों में आए थे 2009 मरीज. मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती हैं 190 मरीज. 400 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.