ETV Bharat / state

Madan Dilawar Protest : थाने के बाहर धरने पर बैठे दिलावर, रंधावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होने पर किया प्रदर्शन - Rajasthan Hindi news

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज करने पर विधायक मदन दिलावर थाने के बाहर धरने पर (Madan Dilawar allegations on Randhawa) बैठ गए.

Madan Dilawar Protest outside Police station
रंधावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे दिलावर
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 3:49 PM IST

थाने के बाहर धरने पर बैठे दिलावर

कोटा. रामगंजमंडी सीट से विधायक मदन दिलावर कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए शनिवार को महावीर नगर थाने पहुंचे. यहां पर पुलिस ने उनका परिवाद ले लिया और जांच की बात कही. इसके बाद दिलावर मुकदमा दर्ज करवाने की बात पर अड़ गए और थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. पुलिस का कहना है मामले का परीक्षण किया जा रहा है.

मदन दिलावर करीब एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं और भाजपा के पदाधिकारियों के साथ महावीर नगर थाने पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने गौतम अडानी के खिलाफ जयपुर में आयोजित हुई कांग्रेस की रैली में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बयान पर आपत्ति जताई. साथ ही आरोप लगाया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने और खत्म करने की बात कही है, यह आपत्तिजनक है. इस संबंध में उन्होंने एक परिवाद मालवीय नगर थाना पुलिस को दिया, जिसपर पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही.

पढ़ें. रंधावा पर बोले मदन दिलावर - राजस्थान में आतंकवादी घुस गए हैं, मोदी को खत्म करने की बात करते हैं

इस दौरान दिलावर के समर्थक थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. दिलावर का कहना है कि पुलिस हठधर्मिता कर रही है. आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश करने वाले रंधावा को गिरफ्तार करना तो दूर की बात उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि हर परिवादी का मुकदमा दर्ज किया जाता है. इस मामले में पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय अमर सिंह राठौड़ का कहना है कि यह घटना थाना इलाके की नहीं है, इस शिकायत की जांच की जा रही है.

थाने के बाहर धरने पर बैठे दिलावर

कोटा. रामगंजमंडी सीट से विधायक मदन दिलावर कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए शनिवार को महावीर नगर थाने पहुंचे. यहां पर पुलिस ने उनका परिवाद ले लिया और जांच की बात कही. इसके बाद दिलावर मुकदमा दर्ज करवाने की बात पर अड़ गए और थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. पुलिस का कहना है मामले का परीक्षण किया जा रहा है.

मदन दिलावर करीब एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं और भाजपा के पदाधिकारियों के साथ महावीर नगर थाने पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने गौतम अडानी के खिलाफ जयपुर में आयोजित हुई कांग्रेस की रैली में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बयान पर आपत्ति जताई. साथ ही आरोप लगाया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने और खत्म करने की बात कही है, यह आपत्तिजनक है. इस संबंध में उन्होंने एक परिवाद मालवीय नगर थाना पुलिस को दिया, जिसपर पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही.

पढ़ें. रंधावा पर बोले मदन दिलावर - राजस्थान में आतंकवादी घुस गए हैं, मोदी को खत्म करने की बात करते हैं

इस दौरान दिलावर के समर्थक थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. दिलावर का कहना है कि पुलिस हठधर्मिता कर रही है. आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश करने वाले रंधावा को गिरफ्तार करना तो दूर की बात उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि हर परिवादी का मुकदमा दर्ज किया जाता है. इस मामले में पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय अमर सिंह राठौड़ का कहना है कि यह घटना थाना इलाके की नहीं है, इस शिकायत की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.