कोटा. रामगंजमंडी सीट से विधायक मदन दिलावर कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए शनिवार को महावीर नगर थाने पहुंचे. यहां पर पुलिस ने उनका परिवाद ले लिया और जांच की बात कही. इसके बाद दिलावर मुकदमा दर्ज करवाने की बात पर अड़ गए और थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. पुलिस का कहना है मामले का परीक्षण किया जा रहा है.
मदन दिलावर करीब एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं और भाजपा के पदाधिकारियों के साथ महावीर नगर थाने पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने गौतम अडानी के खिलाफ जयपुर में आयोजित हुई कांग्रेस की रैली में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बयान पर आपत्ति जताई. साथ ही आरोप लगाया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने और खत्म करने की बात कही है, यह आपत्तिजनक है. इस संबंध में उन्होंने एक परिवाद मालवीय नगर थाना पुलिस को दिया, जिसपर पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही.
इस दौरान दिलावर के समर्थक थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. दिलावर का कहना है कि पुलिस हठधर्मिता कर रही है. आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश करने वाले रंधावा को गिरफ्तार करना तो दूर की बात उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि हर परिवादी का मुकदमा दर्ज किया जाता है. इस मामले में पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय अमर सिंह राठौड़ का कहना है कि यह घटना थाना इलाके की नहीं है, इस शिकायत की जांच की जा रही है.